menu-icon
India Daily

KTM जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी ये डुअल-स्पोर्ट बाइक; जानिए कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन तक

KTM एक बार फिर से तहलका मचाने को तैयार है. KTM अपनी दमदार स्पोर्टबाइक को लेकर एक वीडियो शेयर किया है. टीजर देख कर लग रहा बाइक लवर्स अपना दिल दे बैठेंगे. हार्डवेयर390 एंड्यूरो आर में स्टील ट्रेलिस फ्रेम का इस्तेमाल हुआ है. सीट की ऊंचाई 890 मिमी पर अपेक्षाकृत अधिक है. इसमें 272 मिमी का प्रभावशाली ग्राउंड क्लीयरेंस है. डुअल-स्पोर्ट होने के कारण, 390 एंड्यूरो आर में शानदार ऑफ-रोड टायर मिलेंगे.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
New KTM 390 Enduro R Teaser
Courtesy: Instagram

KTM 390 Enduro R: KTM ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 390 Enduro R का टीज़र जारी किया है. इस डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल के इसी महीने भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है. KTM भारत में 390 एंड्यूरो आर लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ऑस्ट्रियाई निर्माता ने हाल ही में एक टीजर जारी किया है जो इस बात का संकेत देता है कि यह डुअल-स्पोर्ट बाइक बहुत जल्द भारत में लॉन्च की जाएगी.

390 एडवेंचर के साथ अपने प्लेटफॉर्म को साझा करते हुए , 390 एंड्यूरो आर एक हार्डकोर ऑफ-रोडर है जो सड़क पर चलने के लिए भी वैध है. इसमें सभी तरह के बेहतरीन हार्डवेयर हैं और इसमें वही 398cc LC4c इंजन है जो 390 Duke में है.

KTM 390 एंड्यूरो आर का टीजर जारी 

KTM ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 390 Enduro R का टीजर जारी करते हुए ग्राहकों के बीच खलबली मचा दी है. इसमें हार्डवेयर390 एंड्यूरो आर में स्टील ट्रेलिस फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है. इसमें आगे की तरफ यूएसडी फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक दिया गया है. दोनों में 230 मिमी का सस्पेंशन ट्रैवल है. सीट की ऊंचाई 890 मिमी पर अपेक्षाकृत अधिक है. लेकिन इसमें 272 मिमी का प्रभावशाली ग्राउंड क्लीयरेंस है. डुअल-स्पोर्ट होने के कारण, 390 एंड्यूरो आर में शानदार ऑफ-रोड टायर दिए गए हैं. इसका वजन 159 किलोग्राम है.

KTM 390 एंड्यूरो आर: इंजन स्पेसिफिकेशन

KTM 390 एंड्यूरो आर इसमें वही 398.7cc, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो 390 Duke में दिया गया है. यह इंजन 45 hp और 39 Nm का पीक टॉर्क देता है। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.

KTM 390 Enduro R: संभावित कीमतें

लॉन्च होने पर, 390 Enduro R भारत में KTM की फ्लैगशिप डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल होगी. इसकी कीमत 3.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है.