KTM 390 Enduro R: KTM ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 390 Enduro R का टीज़र जारी किया है. इस डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल के इसी महीने भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है. KTM भारत में 390 एंड्यूरो आर लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ऑस्ट्रियाई निर्माता ने हाल ही में एक टीजर जारी किया है जो इस बात का संकेत देता है कि यह डुअल-स्पोर्ट बाइक बहुत जल्द भारत में लॉन्च की जाएगी.
390 एडवेंचर के साथ अपने प्लेटफॉर्म को साझा करते हुए , 390 एंड्यूरो आर एक हार्डकोर ऑफ-रोडर है जो सड़क पर चलने के लिए भी वैध है. इसमें सभी तरह के बेहतरीन हार्डवेयर हैं और इसमें वही 398cc LC4c इंजन है जो 390 Duke में है.
KTM ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 390 Enduro R का टीजर जारी करते हुए ग्राहकों के बीच खलबली मचा दी है. इसमें हार्डवेयर390 एंड्यूरो आर में स्टील ट्रेलिस फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है. इसमें आगे की तरफ यूएसडी फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक दिया गया है. दोनों में 230 मिमी का सस्पेंशन ट्रैवल है. सीट की ऊंचाई 890 मिमी पर अपेक्षाकृत अधिक है. लेकिन इसमें 272 मिमी का प्रभावशाली ग्राउंड क्लीयरेंस है. डुअल-स्पोर्ट होने के कारण, 390 एंड्यूरो आर में शानदार ऑफ-रोड टायर दिए गए हैं. इसका वजन 159 किलोग्राम है.
KTM 390 एंड्यूरो आर इसमें वही 398.7cc, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो 390 Duke में दिया गया है. यह इंजन 45 hp और 39 Nm का पीक टॉर्क देता है। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.
लॉन्च होने पर, 390 Enduro R भारत में KTM की फ्लैगशिप डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल होगी. इसकी कीमत 3.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है.