menu-icon
India Daily

लॉन्च से पहले ही मात्र 21,000 रुपये देकर Kia Syros को कर सकते हैं बुक

Kia Syros Bookings: Kia Syros को 19 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा लेकिन इससे पहले इसे बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. इसे केवल 21,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है. चलिए जानते हैं इस कार के बारे में.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Kia Syros Bookings
Courtesy: Kia

Kia Syros Bookings: किया इंडिया ने अपने नए SUV, Kia Syros की बुकिंग शुरू कर दी है, जो 19 दिसंबर को अपनी वर्ल्ड डेब्यू करेगा. यह B-SUV, किया सॉनेट और किया सेल्टोस के बीच होगी और इसकी कीमत भी दोनों के बीच ही रखे जाने की उम्मीद है. इस नए SUV को केवल 21,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है. अगर आप अपने लिए नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह सही मौका है, कार लॉन्च होने से पहले बुक करने का.

Kia Syros को दो इंजन विकल्पों में पेश किया जाएगा. पहला इंजन 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और दूसरा 1.5-लीटर डीजल होगा. सभी मॉडल्स में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, लेकिन आप चाहें तो 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स का विकल्प भी चुन सकते हैं.

कई एडवांस फीचर्स से होगी लैस:

इस SUV में कई शानदार फीचर्स दिए जाएंगे, जिनमें 17-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) और रियर सीट्स में रेक्लाइन और वेंटिलेशन जैसे फीचर्स शामिल होंगे. इसके अलावा, इसमें कुल 6 वेरिएंट्स होंगे, जिनमें से आप अपनी पसंद का वेरिएंट चुन सकते हैं.

Kia Syros के पहले टीजर्स से पता चला है कि इसमें वर्टिकल स्टैक्ड LED हेडलाइट्स, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स, L-आकृति वाले दो-टुकड़े LED टेललाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 360 डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट्स, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट्स, एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नया स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स होंगे.

यह सभी फीचर्स इस नई SUV को एक स्टाइलिश और प्रैक्टिकल ऑप्शन बनाते हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो एक प्रीमियम B-SUV की तलाश में हैं.