menu-icon
India Daily

Kia Seltos X-Line का नया लुक देख आप भी हो जाएंगे इसके फैन, अब इस कलर में होगी लॉन्च

Kia Seltos लोगों को काफी पसंद आती है और अब इसका एक नया कलर पेश होने जा रहा है. कंपनी सेल्टोस के लिए ऑरोरा ब्लैक पर्ल ह्यू कलर भी पेश कर सकती है. यह देखने में कैसी होगी और इसकी अब तक कितनी यूनिट्स बेची गई हैं, चलिए जानते हैं यहां.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Kia Seltos
Courtesy: Kia

Kia India ने सेल्टोस मिड-साइज एसयूवी के एक्स-लाइन वर्जन का नया ब्लैक कलर पेश किया है. लेटेस्ट किया सेल्टोस को भारत में 2023 में पेश किया गया था और यह अलग-अलग वेरिएंट के साथ-साथ ट्रिम्स में भी उपलब्ध है. सेल्टोस के तीन मेन ट्रिम हैं जिसमें टेक लाइन, जीटी लाइन और एक्स-लाइन शामिल हैं. इसमें से एक्स-लाइन मैट फिनिश में आती है. वहीं, ग्रे का गहरा शेड अब तक सेल्टोस एक्स-लाइन में ही दिया जाता है. लेकिन अब इसमें ऑरोरा ब्लैक पर्ल ह्यू कलर भी पेश किया जा सकता है. 

कंपनी का कहना है कि यह नया कलर सेल्टोस पर एक्स-लाइन को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाएगा. ऑरोरा ब्लैक पर्ल में सेल्टोस एक्स-लाइन के केबिन को ब्लैक और स्प्लेंडिड सेज ग्रीन के दो-टोन कॉम्बीनेशन में एक अलग कलर मिलेगा. स्पेशल वर्जन पर कई ग्लॉस ब्लैक फिनिश एलीमेंट्स भी हैं, जिनमें आगे और पीछे की स्किड प्लेट, एक्सटर्नल रियर-व्यू मिरर, शार्क-फिन एंटीना, टेलगेट गार्निश और पीछे बम्पर पर फॉक्स एग्जॉस्ट दिया गया है. स्किड प्लेट, साइड डोर गार्निश और व्हील सेंटर कैप पर ऑरेंज एक्सेंट हैं.

क्या होगा है किया सेल्टोस में खास:

किया सेल्टोस एक्स-लाइन 18 इंच के अलॉय और एक्स-लाइन बैज के साथ आती है. कंपनी ने कहा है कि एक्स-लाइन ट्रिम को हमारे नए जमाने के खरीदारों ने खूब पसंद किया है. बता दें कि भारत में किया सेल्टोस का सफर 2019 में शुरू हुआ था जब कंपनी ने अपना पहला प्रोडक्ट लॉन्च किया था. कुछ महीनों बाद कोविड-19 महामारी के बाद सेल्टोस की वजह से कंपनी भारत में अपने पैर जमा पाई. 

किया ने अब तक सेल्टोस की पांच लाख से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं. कंपनी कई और मॉडल्स भी उपलब्ध कराती हैं जिसमें सोनेट और कैरेंस आदि शामिल हैं. भारतीय बाजार में, किया सेल्टोस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, एमजी हेक्टर, वोक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक से है.