Kalki 2898 AD Bujji Car: Kalki 2898 AD थिएटर्स में लग चुकी है. इसे नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है और इसमें प्रभास ने काम किया है. इस मूवी ने फिल्मी जगत में जितनी हलचल मचाई है उतनी ही इसकी शानदार और दमदार गाड़ी Bujji ने भी लोकप्रियता हासिल की है. लॉन्च के पहले से ही इस गाड़ी को लेकर बात चल रही है. रिलीज के पहले दिन, X प्लेटफॉर्म पर लोगों ने फिल्म में प्रभास की धमाकेदार एंट्री की क्लिप शूट की और उनकी एक्टिंग की भी प्रशंसा की है.
Kalki 2898 AD में इस्तेमाल किया गया की यह व्हीकल लोगों के लिए सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन गई है. इसे हैदराबाद में प्रसाद के आईमैक्स में रखा गया है. यहां लोगों ने इस गाड़ी में बैठकर फोटो खिंचवाई और इसकी खूब प्रशंसा की है. Bujji व्हीकल की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. अगर आपको अभी तक इसके बारे में कुछ नहीं पता है तो यहां हम आपको Bujji के बारे में बता रहे हैं.
इसका वजन 6 टन से भी ज्यादा का है. इसमें सिंगल रियर व्हील दिया गया है जो ट्विन मोटर्स के साथ बनाया गया है. इसके अलावा दो मोटर्स को टॉर्क के जरिए सिंक्रोनाइज किया गया है जिसके लिए एक कंट्रोल यूनिट दी गई है. वहीं, ऑर्बिटल वाल्व और गेरोटर-टाइप मोटर के साथ इलेक्ट्रो-हाइड्रोलिक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है.
#WATCH | Telangana: A vehicle used in the movie 'Kalki 2898 AD' becomes the centre of attraction for the people as it gets placed at Prasad's Imax in Hyderabad. pic.twitter.com/INsCdAX8hx
— ANI (@ANI) June 27, 2024
इसके हबलेस व्हील लगभग 36 इंच ओडी रिम के साथ आते हैं. हर तरफ ट्विन पीएसआर कॉइल ओवर स्ट्रट्स दिए गए हैं और हर पहिए पर ट्विन कैलिपर ब्रेक सेट किए गए हैं. इसकी बैटरी 47 kWh और मोटर 94 kW की है.
Bujji सिर्फ एक कार नहीं है बल्कि यह फ्यूचर इंजीनियरिंग का नमूना है. यह 6075 मिमी लंबी, 3380 मिमी चौड़ी और 2186 मिमी ऊंची है. इस कार की सबसे स्पेशल फीचर्स या कंपोनेंट्स में से एक इसके पहिए हैं. कार में तीन टायर हैं- दो आगे और एक गोल पहिया पीछे की तरफ. पीछे वाले पहिए के साथ कार को किसी भी डायेक्शन में ले जाया जा सकता है. आगे के टायर का रिम साइज 34.5 इंच है.