menu-icon
India Daily

दमदार स्पेसिफिकेशन्स और रेट्रो लुक के साथ Jawa 42 FJ लॉन्च, जानें कीमत

Jawa New Bike Launch: Jawa 42 FJ को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और इसकी कीमत 1,99,142 रुपये से शुरू होती है. इसकी कीमत इसके कलर वर्जन पर आधारित है. खासियतों की बात करें तो इसमें 334 cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन आदि दिए गए हैं. वहीं, इसे पांच पेंट स्कीम में पेश किया जा रहा है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Jawa 42 FJ Launch
Courtesy: Jawa

Jawa 42 FJ Launch: जावा मोटरसाइकिल ने अपनी लेटेस्ट 42 FJ लॉन्च की है. कंपनी की मौजूदा मोटरसाइकिल की तरह Jawa 42 FJ भी पूरी तरह से रेट्रो लुक के साथ पेश की गई है. इसमें गोल एलईडी हेडलाइट, ट्यूबलर हैंडलबार और बार-एंड मिरर दिए गए हैं. इसे पांच पेंट स्कीम में पेश किया जा रहा है जिसमें रेड, ब्राउन, ब्लू, ब्लैक और ग्रीन शामिल हैं. इस बाइक में 334 cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है. 

बाकी खासियतें जानने से पहले Jawa 42 FJ की कीमत पर नजर डाल लेते हैं. इसके डीप ब्लैक मैट रेड क्लैड वर्जन की कीमत 2,20,142 रुपये, डीप ब्लैक मैट ब्लैक क्लैड वर्जन की कीमत 2,20,142 रुपये, कॉस्मो ब्लू मैट वर्जन की कीमत 2,15,142 रुपये, मिस्टिक कॉपर वर्जन की कीमत 2,15,142 रुपये, ऑरोरा ग्रीन मैट वर्जन की कीमत 2,10,142 रुपये और ऑरोरा ग्रीन मैट स्पोक वर्जन की कीमत 1,99,142 रुपये है. इसकी डिलीवरी 2 अक्टूबर, 2024 से शुरू होगी.

2024 Jawa 42 FJ की खासियतें:

350 Jawa 42 FJ एनोडाइज्ड, ब्रश्ड एल्युमीनियम फ्यूल टैंक क्लैडिंग के साथ आती है. यह फिनिश बाइक को और ज्यादा अपीलिंग बनाती है. इसमें एल्युमीनियम हेडलैंप होल्डर और ग्रैब हैंडल के साथ एल्यूमीनियम फुटपेग हैं. ऑफ-सेट फ्यूल कैप टैंक डिजाइन के साथ इसे पेश किया गया है. मोटरसाइकिल में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और USB चार्जिंग पोर्ट के साथ ऑल-एलईडी लाइटिंग दी गई है. 

Jawa 42 FJ में अपडेटेड 350 Alpha2 इंजन लगा है. यह मोटर 29.2 HP और 29.6 Nm की पावर जनरेट करती है. इसमें क्लच के लिए असिस्ट और स्लिप फंक्शन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. 42 FJ को 1440 mm व्हीलबेस के साथ डबल क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है. इसका रियर सबफ्रेम अन्य Jawa मोटरसाइकिलों से अलग है. इसमें 178 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है, जबकि सस्पेंशन ट्रैवल आगे की तरफ 135mm और पीछे की तरफ 100mm है. ब्रेकिंग सेटअप में ड्यूल-चैनल ABS शामिल है.