menu-icon
India Daily

Jaguar Type 00 EV: गुलाबी रंग, पलक झपकते चार्ज! रफ्तार ऐसी की करेंगे हवा से बातें, ठंड में तपिश बढ़ाने आएगी जगुआर की इलेक्ट्रिक कार

अगर आपको कार में दिलचस्पी है तो आप अपनी बेताबी बढ़ाने के लिए तैयार हो जाएं. साल 2026 तक जगुआर अपनी पहली इलेक्ट्रीक कार को लॉन्च करने जा रहा है. लेकिन वो कैसा होगा इसके बारे में कंपनी की ओर से दावा किया गया है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Jaguar Type 00 EV
Courtesy: Pinteres

Jaguar Type 00 EV: जगुआर कार बनाने वाली कंपनी अब इलेक्ट्रीक कार की दुनिया में कदम रखने जा रही है. इसके लिए कंपनी ने अपने ग्राहकों को बड़ी गुड न्यूज दी है. इसके लिए कंपनी की साइट पर धमाकेदार ईवी का लुक कैसा होगा इसका डेमो दिया है. 

कंपनी ने हाल ही में एक नई पहचान और विचारधारा के साथ एक ब्रांड पुनरुत्थान किया है. इसके बाद, इस नई दिशा के तहत पहली अवधारणा यहां है, और इसे टाइप 00 कहा जाता है. हाल ही में दक्षिण फ्लोरिडा में मियामी आर्ट वीक में अनावरण किया गया, नया डिजाइन विजन कॉन्सेप्ट 2025 के अंत में वैश्विक बाजारों में आने वाले प्रोडक्शन-स्पेक फोर-डोर जीटी के साथ ब्रांड को आगे ले जाएगा.

नई जगुआर - डिजाइन

नई जगुआर टाइप 00 का सबसे चर्चित पहलू डिजाइन है, जिसमें सिग्नेचर लॉन्ग बोनट, स्लोपिंग रूफलाइन के साथ फास्टबैक प्रोफाइल, 23-इंच पैटर्न वाले एलॉय व्हील, फ्लश बॉडी पैनल, अनइंटरप्टेड सिल्हूट, ग्लासलेस रियर टेलगेट और स्कल्प्टेड पैनोरमिक रूफ है. रंगों की बात करें तो टाइप 00 को दो शानदार पेंट स्कीम - मियामी पिंक और लंदन ब्लू में पेश किया गया था.

इंटीरियर 

अगर इंटीरियर के बारे में जानने की इच्छा है तो कंपनी ने इसके बारे में भी जानकारी दी है. दूसरी ओर, इंटीरियर को कम से कम और न्यूनतम रूप से पूरे केबिन में हाथ से तैयार पीतल की रेखाओं के साथ सबसे अच्छा बनाया गया है. इंटीरियर हाइलाइट्स में बटरफ्लाई डोर, फ्लोटिंग सेंटर कंसोल जिसे ब्रांड 'स्पाइन' कहता है. डैशबोर्ड पर तैनात करने योग्य दोहरी स्क्रीन, सिलाई-रहित ऊन मिश्रण सीट असबाब, चतुर भंडारण स्थान और छिपी हुई परिवेश प्रकाश व्यवस्था शामिल हैं.

ब्रांड ने अपेक्षित ड्राइविंग रेंज और अनुमानित चार्जिंग स्पीड का खुलासा किया है. प्रोडक्शन-स्पेक वर्जन में 770 किमी (WLTP साइकिल) तक की ड्राइविंग रेंज होगी. इसके अलावा, रैपिड चार्जिंग के सपोर्ट के साथ, EV सिर्फ 15 मिनट में 321 किमी तक की रेंज पकड़ सकता है.