menu-icon
India Daily

भारत की पहली सोलर कार 3.25 लाख रुपए में हुई लॉन्च, 50 पैसे प्रति किलोमीटर चलाने का खर्च!

इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप वायवे मोबिलिटी ने आज (18 जनवरी) भारतीय बाजार में पहली सोलर पावर से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार वेव ईवा को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज करने पर 250 किलोमीटर चलेगी. वेव ईवा एक छोटी कार है, जो क्वाड्रिसाइकिल जैसी है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
भारत में पहला सौर ऊर्जा से चलने वाला इलेक्ट्रिक वाहन
Courtesy: Social Media

वैव मोबिलिटी ने शनिवार (18 जनवरी) को 'भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025' में भारत का पहला सौर ऊर्जा से संचालित इलेक्ट्रिक वाहन, 'ईवा' (EVA) का अनावरण किया. इस गाड़ी के लॉन्च के साथ कंपनी ने भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग में एक नई तकनीकी क्रांति की शुरुआत की है. 'ईवा' तीन विभिन्न वैरिएंट्स में उपलब्ध है. जिसमें 9 kWh (नोवा), 12.6 kWh (स्टेला), और 18 kWh (वेगा)। इसकी कीमत 3.25 लाख रुपये से लेकर 6 लाख रुपये तक रखी गई है, जो वैरिएंट के अनुसार बदलती है.

ईवा: पर्यावरण और ऊर्जा के लिए एक क्रांति

वैव मोबिलिटी के सीईओ निलेश बजाज ने इस मौके पर कहा, "ईवा सिर्फ एक कार नहीं है; यह वैव मोबिलिटी के नजरिए में एक क्रांति है कि हम ऑटोमोटिव और ऊर्जा के बारे में कैसे सोचते हैं. यह भारत की और हमारी नवाचार, स्थिरता और ऊर्जा स्वायत्तता की प्रतिबद्धता का प्रतीक है.

सौर पैनल और इलेक्ट्रिक मोटर की बेहतरीन साझेदारी

वैव मोबिलिटी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, सौरभ मेहता ने कहा, "हमारे सौर पैनल और इलेक्ट्रिक मोटर के बीच तालमेल वर्षों के शोध का परिणाम है, जिससे ईवा बिना प्रदर्शन पर समझौता किए एक विस्तारित रेंज प्रदान करता है, जो उन्नत हार्डवेयर और स्मार्ट सॉफ़्टवेयर के संयोजन का नतीजा है.

ईवा की रेंज और स्पीड़

कंपनी ने दावा किया कि 'ईवा' एक चार्ज में 250 किलोमीटर की वास्तविक रेंज प्रदान करेगा और इसकी टॉप स्पीड़ 70 किमी प्रति घंटा होगी, जो इसे शहरी यात्रा के लिए आदर्श बनाती है. वैव मोबिलिटी ने 2026 के मध्य तक 'ईवा' का व्यावसायिक उत्पादन शुरू करने का योजना बनाई है. उसी साल के दूसरे छमाही में इसकी डिलीवरी शुरू होगी. जहां पहले चरण में यह गाड़ी कुछ चुनिंदा शहरों में उपलब्ध होगी.

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 'भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025' का उद्घाटन किया, जो भारत का सबसे बड़ा मोबिलिटी एक्सपो है। यह पांच दिवसीय एक्सपो तीन स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है: भारत मंडपम और यशोभूमि (नई दिल्ली), और इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट (ग्रेटर नोएडा)। इस वर्ष के एक्सपो की थीम है - "Beyond Boundaries: Co-creating Future Automotive Value Chain"।