Champions Trophy 2025

हुंडई ने फरवरी 2025 में मचाई धूम, बेच दी 58 हजार से ज्यादा यूनिट्स

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने फरवरी 2025 में 58,727 यूनिट की बिक्री की जिससे मार्केट में कंपनी की स्थिति मजबूत रही.

Hyundai Sales: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने फरवरी 2025 में 58,727 यूनिट की बिक्री की जिससे मार्केट में कंपनी की स्थिति मजबूत रही. कंपनी ने 47,727 यूनिट की डॉमेस्टिक सेल और 11,000 यूनिट का एक्सपोर्ट दर्ज किया, जबकि फॉरेन शिपमेंट में साल-दर-साल (YoY) 6.8% की बढ़ोतरी देखी गई.

हुंडई की एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी उसके मेड-इन-इंडिया व्हीकल्स की बढ़ती ग्लोबल मांग को दर्शाती है. एचएमआईएल के होल-टाइम डायरेक्टर एंड चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने कहा, "फरवरी 2025 में एक्सपोर्ट बिक्री में 6.8% की सालाना बढ़ोतरी के साथ, हम अपने प्रोडक्ट्स की ग्लोबल मांग में बढ़ोतरी देख रहे हैं."

भारत में कंज्यूमर डिमांड बढ़ने की उम्मीद: 

मौजूदा जियोपॉलिटिकल चुनौतियों के बावजूद, हुंडई डॉमेस्टिक मार्केट की बढ़ोतरी के बारे में आशावादी बनी हुई है. कंपनी को उम्मीद है कि बजट 2025 में जितना टैक्स प्रस्तावित किया गया था वो भारत में कंज्यूमर डिमांड को बढ़ावा देगी.

HMIL हुंडई मोटर कंपनी के लिए एक प्रमुख एक्सपोर्ट सेंटर के तौर पर अपनी स्थिति को मजबूत करना जारी रखता है. वहीं, ग्लोबल मार्केट को पूरा करने के लिए भारत की मैन्युफैक्चरिंग कैपेबिलिटीज का लाभ उठाएगा. एक स्ट्रॉन्ग प्रोडक्ट लाइनअप और स्ट्रैटिजिक प्लान्स के साथ हुंडई डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट में अपना वर्चस्व स्थापित करने की कोशिश करेगी.

हुंडई के वर्तमान पोर्टफोलिया में Grand i10 Nios, i20, Aura, Verna, Xterra, Venue, Creta, Creta EV, Alcazar, Tucson और Ioniq 5 (EV) शामिल हैं.