menu-icon
India Daily

Top 3 New Petrol SUVs: टॉप 3 नई पेट्रोल एसयूवी का क्यों हो रहा इतना इंतजार? जानें उसकी खासियत

नई सिएरा को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में इसके ICE अवतार में पेश किया गया था.  यह टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ भी आएगी जबकि इसका डिजाइन स्पष्ट रूप से हाइलाइट है. इस साल बिल्कुल नई हुंडई वेन्यू आ रही है और यह उनके सबसे महत्वपूर्ण मॉडलों में से एक होने जा रही है. वेन्यू हमेशा से ही एक मजबूत विक्रेता रही है और नया मॉडल उन खूबियों को और बढ़ाएगा. ग्रैंड विटारा का 7 सीटर वर्जन भी इस साल ई विटारा इलेक्ट्रिक एसयूवी के लॉन्च के बाद भारत में आएगा. 7 सीटर वर्जन में रेगुलर ग्रैंड विटारा से थोड़ा अलग स्टाइलिंग अपडेट मिलेगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Top 3 New Petrol SUVs
Courtesy: Pinterest

नई सिएरा को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में आईसीई अवतार में प्रदर्शित किया गया था. यह इस साल की सबसे चर्चित लॉन्च में से एक होने जा रही है. इस वर्ष इलेक्ट्रिक कारों पर ध्यान केंद्रित किया गया है. लेकिन बाजार का अधिकांश हिस्सा अभी भी पेट्रोल कारों के बारे में है और यहां हम आपको बताएंगे कि शीर्ष 3 नई पेट्रोल एसयूवी कौन सी हैं जिनका आपको इंतजार करना चाहिए. 

अगर आप कोई नई एसयूवी लेने के फिराक मे हैं तो आपके लिए बेस्ट समय है. यहां हम आपको तीन ऐसे एसयूवी के बारे में बता रहे हैं जिसका आपको बेसब्री से इंतजार होगा.

टाटा सिएरा

बिल्कुल नई सिएरा को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में इसके ICE अवतार में दिखाया गया था और यह इस साल की सबसे चर्चित लॉन्च में से एक होने जा रही है. बिल्कुल नई सिएरा एक कॉम्पैक्ट एसयूवी प्रतिद्वंद्वी है और इसे क्रेटा प्रतिद्वंद्वी के रूप में कर्व से ऊपर लेकिन हैरियर से नीचे रखा जाएगा. यह टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ भी आएगी जबकि इसका डिजाइन स्पष्ट रूप से हाइलाइट है.

हुंडई वेन्यू

इस साल बिल्कुल नई हुंडई वेन्यू आ रही है और यह उनके सबसे महत्वपूर्ण मॉडलों में से एक होने जा रही है. वेन्यू हमेशा से ही एक मजबूत विक्रेता रही है और नया मॉडल उन खूबियों को और बढ़ाएगा, जिसमें एक नया लुक और ज़्यादा जगह वाला इंटीरियर होगा, साथ ही ज़्यादा तकनीक भी होगी. इसमें पेट्रोल और डीज़ल इंजन होंगे, दोनों ही पावरट्रेन के साथ ऑटोमैटिक विकल्प होंगे.

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 7 सीटर

ग्रैंड विटारा का 7 सीटर वर्जन भी इस साल ई विटारा इलेक्ट्रिक एसयूवी के लॉन्च के बाद भारत में आएगा. 7 सीटर वर्जन में रेगुलर ग्रैंड विटारा से थोड़ा अलग स्टाइलिंग अपडेट मिलेगा, लेकिन चर्चा का विषय तीन पंक्ति वाली सीटिंग और दूसरी पंक्ति के लिए संभावित कैप्टन सीट कॉन्फ़िगरेशन होगा. यह ज़्यादा जगहदार और ज़्यादा शानदार होगी, साथ ही इसका नाम भी अलग होगा। हालांकि इंजन वही होंगे जिसमें माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन शामिल हैं.