menu-icon
India Daily

Hyundai की कारों पर मिल रहा 80,000 रुपये तक का बेनिफिट, चेक करें लिस्ट

Hyundai Car Discounts: Hyundai इंडिया ने Hyundai Super Delight Days नाम का नया ब्रांड कैंपेन लॉन्च किया है. इस दौरान, कंपनी त्योहारी सीज़न में अपने कुछ खास वाहनों पर कई लाभ प्रदान कर रही है. इनमें Venue, Grand i10 Nios, Exter, और i20 शामिल हैं. हालांकि, ये लाभ केवल कुछ वेरिएंट्स पर उपलब्ध हैं और केवल अक्टूबर 2024 में खरीदे गए वाहनों पर ही मान्य होंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Hyundai Car Discounts
Courtesy: Hyundai

Hyundai Car Discounts: Hyundai इंडिया ने अपना नया ब्रांड कैंपेन Hyundai Super Delight Days लॉन्च किया है. इसके साथ ही, कंपनी त्योहारी सीजन के दौरान अपने कुछ चुनिंदा व्हीकल्स पर कई फायदे भी दे रही है. इन व्हीकलों में Venue, Grand i10 Nios, Exter, और i20 शामिल हैं. लेकिन, कंपनी ने यह भी बताया है कि ये लाभ केवल कुछ वेरिएंट्स पर ही उपलब्ध हैं और केवल तभी वैध होंगे जब इन्हें अक्टूबर 2024 में खरीदा जाएगा. 

Hyundai Venue की बात करें तो इस पर 80,629 रुपये तक, Grand i10 Nios पर 58,000 रुपये तक, Exter पर 42,972 रुपये तक, Hyundai i20 पर 55,000 तक बेनिफिट्स दिए जाएंगे. इनमें एक्सेसरी पैकेज पर छूट भी शामिल है. उदाहरण के लिए, Venue पर 21,628 रुपये का एक्सेसरी पैकेज अब केवल 5,999 रुपये में मिल रहा है. जबकि Exter पर 17,971 रुपये का एक्सेसरी पैकेज अब 4,999 में उपलब्ध है.

बिक्री में गिरावट: 

सितंबर 2024 में, Hyundai की बिक्री में पिछले साल की तुलना में 10.38% की कमी आई है, जो 64,201 यूनिट्स रही. घरेलू बिक्री 51,101 यूनिट्स रही, जो पिछले साल 54,241 यूनिट्स थी. इसके अलावा, एक्सपोर्ट में भी पिछले साल की तुलना में लगभग 25% की गिरावट आई है.

इस तरह, Hyundai अपने नए कैंपेन के जरिए ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है, जबकि बिक्री में गिरावट को भी संभालने का कोशिश कर रही है.

Hyundai Venue के फीचर्स: 

Hyundai Venue की माइलेज 18.31kmpl और इसका फ्यूल टाइप पेट्रोल है. इसमें 3 सिलेंडर दिए गए हैं. इसका मैक्सिमम टॉर्क 172Nm@1500-4000rpm है. इसका ट्रांसमिशन टाइप ऑटोमैटिक है और फ्यूल टैंक 45 लीटर का है. इसकी सिटी माइलेज 16kmpl है और इंजन डिस्प्लेसमेंट 998cc है. इसकी मैक्सिमम पावर 118.41bhp@6000rpm है. इसकी सीटिंग कैपेसिटी 5 की है. इसका बूट स्पेस 350 लीटर का है.