menu-icon
India Daily

14.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में Hyundai Alcazar लॉन्च, जानें फीचर्स

Hyundai Alcazar India Launch: भारतीय मार्केट में एक नई कार लॉन्च कर दी गई है जिसकी शुरुआती कीमत 14.99 लाख रुपये है. इसके डिजाइन में काफी कुछ अपडेट दिया गया है जिससे यह मार्केट में मौजूद टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और महिंद्रा एक्सयूवी700 को कड़ी टक्कर दे सकती है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Hyundai Alcazar India Launch
Courtesy: Hyundai

Hyundai Alcazar India Launch: Hyundai ने भारत में अपडेटेड Alcazar एसयूवी लॉन्च कर दी है जिसकी पेट्रोल रेंज की कीमत 14.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और डीजल रेंज की कीमत 15.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. यह एसयूवी के लिए एक मिड-लाइफ अपडेट है. यह डिजाइन और फीचर्स के मामले में काफी अच्छी है. डिजाइन के मामले में यह काफी हद तक 5 डोर क्रेटा की तरह दिखती है.

बाहर की तरफ, Alcazar में नई ग्रिल, हेडलैंप, अलॉय व्हील्स के लिए डिजाइन और सिग्नेचर Hyundai-कनेक्टेड टेललैंप्स दिए गए हैं. इसमें सिल्हूट को बरकरार रखा गया है लेकिन इसे ऑल न्यू फील देने के लिए थोड़ा बदलाव किया गया है. अगर आप इसे खरीदने के बारे में सुन रहे हैं तो एटलस व्हाइट, एबिस ब्लैक पर्ल, रेंजर खाकी, फिएरी रेड, रोबस्ट एमराल्ड पर्ल, स्टारी नाइट, टाइटन ग्रे मैट और एबिस ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट में से अपने लिए बेस्ट ऑप्शन चुन सकते हैं

केबिन को किया अपडेट:

इसके अंदर, Hyundai ने केबिन को काफी अपडेट किया है जिसमें बड़ा ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले, वेंटिलेटेड रियर सीट, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, लेफ्ट रियर पैसेंजर के लिए बॉस मोड फंक्शन और अब लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स मौजूद हैं. 6-सीट और 7-सीट ऑप्शन उपलब्ध हैं.

Hyundai Alcazar को ऑटोमेकर के 1.5 लीटर GDi टर्बो पेट्रोल के साथ खरीदा जा सकता है, जो 158bhp/253Nm या 1.5-लीटर डीजल के साथ उपलब्ध है. यह 113bhp/250Nm उत्पन्न करता है. दोनों के लिए एक छह-स्पीड MT ऑप्शन मौजूद है. वहीं, इसमें क्रमश: 7 स्पीड DCT और 6-स्पीड AT है.

इन गाड़ियों से है कॉम्पेटीशन:

Hyundai Alcazar को भारत में टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और महिंद्रा एक्सयूवी700 से कड़ी टक्कर मिलेगी. ये सभी थ्री लाइन एसयूवी हैं और 7 सीट ऑप्शन हैं.