Hybrid Car Tax: उत्तर प्रदेश में हाइब्रिड कारें और भी सस्ती हो गई हैं. इसका बड़ा कारण यह है कि राज्य सरकार ने इन व्हीकल्स पर रजिस्ट्रेशन टैक्स माफ करने का फैसला किया है. सरकार ने घोषणा कर बताया था कि की थी कि साफ फ्यूल व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए यूपी में हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड व्हीकलों को अब रजिस्ट्रेशन के लिए पेमेंट नहीं करना होगा. इस फैसले में जो-जो कार शामिल हैं उनमें टोयोटा मोटर, होंडा कार्स और मारुति सुजुकी जैसी हाइब्रिड कार शामिल हैं.
नए टैक्स से टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस, अर्बन क्रूजर हाईराइडर, मारुति सुजुकी इनविक्टो और ग्रैंड विटारा और होंडा सिटी हाइब्रिड जैसे मॉडलों की कीमतों पर अच्छा-खासा असर पड़ा है. हर कार के मॉडल के आधार पर, अब यूपी में हाइब्रिड कार रजिस्ट्रेशन टैक्स पर 3 लाख रुपये से ज्यादा की बचत की जा सकेगी.
2022 में इनोवा हाईक्रॉस MPV लॉन्च की थी, जो भारत में सबसे लोकप्रिय थ्री-रो व्हीकल्स में से एक है. यह बेहद ही मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन कही जा सकती है. इसकी शुरुआती कीमत 25.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह 30.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. हाइब्रिड कार टैक्स छूट के बाद इसकी कीमत कम से कम 2.53 लाख रुपये कम कर दी है. MPV के टॉप वेरिएंट की खरीद पर आप 3.10 लाख रुपये तक की बचत भी कर सकते हैं.
यूपी में हाइब्रिड कार रजिस्ट्रेशन टैक्स माफ होने से टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी की कीमत भी कम हो गई है. एसयूवी के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 16.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. यूपी में इस व्हीकल पर करीब 1.69 लाख रुपये का रजिस्ट्रेशन टैक्स लगता था जो अब आपको नहीं देना है. अगर कोई इस एसयूवी का टॉप-एंड वर्जन खरीदता है तो 2 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है. इसकी कीमत 19.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
मारुति सुजुकी की लेटेस्ट थ्री-रो MPV टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस पर आधारित है. इसकी कीमत 25.30 लाख रुपये और 29.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसकी कीमत में भारी कटौती की गई है. इसकी रजिस्ट्रेशन वैल्यू 2.65 लाख रुपये है.
ग्रैंड विटारा एसयूवी हाइबिर्ड वेरिएंट के साथ भी आती है. इसे टोयोटा के हाईराइडर के साथ मिलकर डेवलप किया गया है. इसकी कीमत 18.33 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती है. इस पर 1.95 लाख रुपये का रजिस्ट्रेशन टैक्स लगता है. ग्रैंड विटारा के टॉप-एंड वर्जन पर 2.12 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है.
होंडा सिटी हाइब्रिड को 2022 में लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसकी रजिस्ट्रेशन फीस 1.95 लाख रुपये लगती है. टॉप-एंड वेरिएंट पर 2.17 लाख रुपये तक की बचत भी की जा सकती है, जिसकी कीमत 20.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.