menu-icon
India Daily

मानसून की होने वाली है शुरुआत, ऐसे रखें अपनी कार का ख्याल

Car Care Tips: बारिश के मौसम में कार की देखभाल करना काफी आवश्यक हो जाता है. मानसून में आपको ब्रेकडाउन का सामना न करना पड़े, इस कारण आप पहले ही अपनी कार को दुरुस्त करा लें. इसके लिए आप आपको अपनी कार में हेडलाइट्स, टायर आदि की चेकिंग करा लेनी चाहिए. इसके साथ ही वाइपर को भी चेक करा लें. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
car
Courtesy: pexels

Car Care Tips: जल्द ही अब चिलचिलाती धूप से राहत मिलने वाली है क्योंकि अब बारिश का मौसम आने वाला है. बारिश को मौसम भले ही सुहावना हो जाता हो, लेकिन सड़कों पर पानी भरने आदि की समस्या आपकी कार के लिए खतरनाक हो सकती है. इस कारण मानसून से पहले ही आप अपनी की चेकिंग करा लें. अगर आप बारिश के मौसम से पहले ही अपनी कार को फिट रखेंगे तो आपको ब्रेकडाउन का सामना नहीं करना पड़ेगा. अन्यथा आप चाहकर भी इस मौसम लॉन्ग ड्राइव पर नहीं जा पाएंगे. 

बारिश का मौसम काफी सुहावना होता है. ऐसे में हर कोई लॉन्ग ड्राइव पर जाकर इस मौसम को इंज्वॉय करना चाहता है, लेकिन अगर लॉन्ग ड्राइव पर जाने के लिए आपकी कार ही साथ न दे तो मानसून का सारा मजा किरकिरा हो जाएगा. मानसून में बारिश का पानी आपकी कार को भी नुकसान पहुंचा सकता है. इस कारण अपनी कार में इन चीजों की चेकिंग जरूर करा लें. 

हेडलैंप करा लें चेक

मानसून से पहले अपनी कार के हेडलैंप आप चेक करा लें. भारी बारिश के समय विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है.ऐसे में आपको हेडलाइट को ठीक रखना काफी आवश्यक होता है. इस कारण मानसून से पहले आप अपनी कार के हेडलैंप और टेललाइट की चेक करा लें. इसमें कोई भी दिक्कत हो तो तुरंत ठीक करा लें. 

साफ-सफाई का रखें ख्याल

मानसून के दौरान कार में कीचड़, गंदगी लग जाती है और अगर इसको समय पर साफ न किया जाए तो कई जगहों पर जंग लगने का खतरा हो जाती है. ऐसे में आपको मानसून में अपनी कार को पूरी तरह से साफ रखना चाहिए. 

वाइपर को कराएं चेक

आपको कार के वाइपर चेक करा लेने चाहिए. अगर खराब हों तो उनको तुरंत बदलवा लें. मानसून में वाइपर का काम सबसे अधिक होता है. इस कारण ये सुनिश्चित कर लें कि वाइपर ठीक से काम करें. 

ब्रेक की कराएं जांच

मानसून से पहले आपको अपने ब्रेक पैड्स आदि के साथ ही पूरे ब्रेक की जांच करा लेनी चाहिए. अगर कुछ भी दिक्कत हो तो उसे तुरंत ही ठीक करा लेना चाहिए. 

टायर्स का रखें ख्याल

बारिश के मौसम में टायर्स आपकी कार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस कारण मानसून से पहले आपको टायर की जांच करा लेनी चाहिए. अगर टायर घिसे हुए होते हैं तो स्लिप हो जाते हैं. इससे दुर्घटना होने के चांस बढ़ जाता है. इस कारण टायर्स की जांच कराते रहना चाहिए. 

बैट्री की कराएं जांच

बारिश का मौसम आने से पहले आप कार की बैट्री की जांच करा लें. अगर जरूरी लगे तो बैट्री को बदलवा लें. इसके साथ ही आप कार की इलेक्ट्रिक वायरिंग चेक करा लें.