menu-icon
India Daily

ना बारिश में जंग लगेगी, ना गाड़ी होगी खराब, बस ये जुगाड़ जान लीजिए

बारिश के कारण कई बार गाड़ियों में जंग लगने की शिकायत आती है. ज्यादा नमी और पानी के संपर्क में आने से कार में जंग लगने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. जंग कार की बाडी और अन्य पुर्जों को नुकसान पहुंचा जाती है. ऐसे में यदि आपकी गाड़ी में जंग लग गई है तो उसे जल्दी से जल्दी ठीक करवा लें. वरना ज्यादा दिन तक गाड़ियों पर जंग लगी रही तो ज्यादा पैसे देकर उसे सही करवानी पड़ेगी और अगर आपकी गाड़ी पर जंग लग गई है तो कीजिए ये जुगाड़, चमकने लगेगी आपकी कार

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rust on car
Courtesy: Social Media

देश भर में मानसून का सीजन शुरू हो चुका है. कई इलाकों में तो झमाझम बारिश हो रही है, तो कहीं मूसलाधार बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन इस दौरान गाड़ियों की देखभाल करना मुश्किल हो रहा है. बारिश के कारण कई बार गाड़ियों में जंग लगने की शिकायत आती है. ज्यादा नमी और पानी के संपर्क में आने से कार में जंग लगने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. जंग कार की बाडी और अन्य पुर्जों को नुकसान पहुंचा जाती है. अक्सर इसकी मरम्मत कराने में काफी खर्च भी आ जाता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसा टिप्स देंगे जिसे अजमाने के बाद ना तो आपकी गाड़ी में कभी जंग लगेगी और ना ही आपको बारिश में सर्विस सेंटर इसे लेकर जाना पड़ेगा.

बारिश के समय कार को ऐसी जगह पार्क न करें जहां उस पर बारिश का पानी लगातार गिरता हो. कोशिश करें कि कार को किसी गैरेज या छायादार जगह पर पार्क करें. इससे बारिश का पानी सीधे कार पर नहीं पड़ेगा और जंग लगने का खतरा कम होगा.

कार के अंदर जमा पानी को तुरंत हटा दे

कई बार बारिश में दौरान दरवाजे और खिड़कियां खोलने से पानी कार के अंदर चला जाता है. इससे जंग लगने का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए कार के अंदर जमा पानी को तुरंत हटा दे. इसके लिए आप कपड़े से कार को पोंछ सकते हैं.

गाड़ियों को सुरक्षित स्थान पर रखें

जब आप कार का इस्तेमाल नहीं कर रहे हों, तो सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें . इससे बारिश का पानी और नमी कार के अंदर नहीं जा पाएगी.

एंटी-रस्ट कोटिंग

अपनी कार को जंग से बचाने के लिए आप एंटी-रस्ट कोटिंग भी करवा सकते हैं. यह कोटिंग कार के लिए मेटल के हिस्सों को जंग से बचाने में मदद करती है.

इंजन, ब्रेक और सस्पेंशन की रेगुलर जांच कराएं

अपनी कार के पुर्जों जैसे कि इंजन, ब्रेक और सस्पेंशन की नियमित रूप से जांच करवाएं. इससे जंग लगने के शुरुआती संकेतों का पता लगाना आसान हो जाता है और आप समय रहते ही उन्हें ठीक करवा सकते हैं.