कट गया है चालान? बिना कहीं जाए घर बैठे हो जाएगा पेमेंट

Pay Challan Online From Paytm: अगर आपकी कार और बाइक का ऑनलाइन चालान कट गया है तो यहां हम आपको इसे ऑनलाइन पेमेंट करने का तरीका बता रहे हैं. 

Paytm
India Daily Live

Pay Challan Online From Paytm: आजकल टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा आगे बढ़ गई है कि बाइक या कार रोक कर चालान नहीं काटा जाता है बल्कि फोटो खींचकर ऑनलाइन चालान भेज दिया जाता है. गाड़ी पर हुए चालान का पता हमें मैसेज के जरिए चलता है. अगर आपका भी चालान कट गया है तो आप इसे ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. इसका तरीका बेहद ही आसान है. Paytm के जरिए आप ई-चालान का पेमेंट कैसे कर सकते हैं, ये हम आपको यहां बता रहे हैं. 

ई-चालान पेमेंट ऑनलाइन: 

Paytm जैसे ऑनलाइन पेमेंट पोर्टल के जरिए ई-चालान भरना काफी आसान हो जाता है. बस कुछ क्लिक्स और चालान भर जाएगा. यह कैसे करना है चलिए जानते हैं इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस.

Paytm मोबाइल ऐप के जरिए ऐसे करें ई-चालान का पेमेंट: 

  • अपने फोन पर Paytm ऐप खोलें.

  • इसके बाद Bill Payment पर जाएं और View All पर क्लिक करें.

  • यहां आपको Challan का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा. 

  • इसके बाद Traffic Authority सेलेक्ट करनी होगी. 

  • अब आपको चालान नंबर/चालान आईडी, व्हीकल नंबर आदि जैसी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी.

  • चालान पेमेंट चेक करें और Proceed पर टैप करें. 

  • अब जिस मोड से आप पेमेंट करना चाहते हैं उसे चुनें जिसमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, Paytm यूपीआई या नेट बैंकिंग चुन सकते हैं. 

  • बस इसके बाद आपका काम हो जाएगा. 

Paytm वेबसाइट ऐप के जरिए ऐसे करें ई-चालान का पेमेंट: 

  • Paytm पर Challan Bill Payment पर जाएं. 

  • इसके बाद Traffic Authority सेलेक्ट करनी होगी. 

  • अब आपको चालान नंबर/चालान आईडी, व्हीकल नंबर आदि जैसी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी.

  • चालान पेमेंट चेक करें और Proceed पर टैप करें. 

  • अब जिस मोड से आप पेमेंट करना चाहते हैं उसे चुनें जिसमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, Paytm यूपीआई या नेट बैंकिंग चुन सकते हैं. 

  • बस इसके बाद आपका काम हो जाएगा.