कार-बाइक के लिए PUC सर्टिफिकेट है जरूरी, इस तरह ऑनलाइन और ऑफलाइन कर सकते हैं अप्लाई
PUC Certificate: अगर आप अपनी कार या बाइक के लिए PUC Certificate बनवाना चाहते हैं तो यहां हम आपको इसका ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका बताने जा रहे हैं.
PUC Certificate: अगर आपके पास कार या बाइक है तो आपको ये तो पता ही होगा कि व्हीकल के लिए पॉल्यूशन जरूरी होता है. क्या आप जानते हैं कि यह आपके व्हीकल के लिए जरूरी क्यों है? बता दें कि भारत में पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) 2.5 में व्हकील पॉल्यूशन 20-30% का योगदान देता है. यह एक ऑफिशियल डॉक्यूमेंट होता है जिससे यह पुष्टि होती है कि एयर पॉल्यूशन से निपटने के लिए आपके व्हीकल का एमिशन कंट्रोल में है या नहीं. इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से बनवाया जा सकता है. चलिए जानते हैं ये दोनों तरीके.
PUC सर्टिफिकेट ऑफलाइन कैसे चेक करें:
-
सबसे पहले तो आपको अपने नजदीकी एमिशन टेस्टिंग सेंटर पर जाना होगा. यह ज्यादातर पेट्रोल पंप पर मिल जाता है.
-
एक टेक्नीशियल आपके व्हीकल के पाइप में एक डिवाइस डालता है जिससे एमिशन मेजर किया जाता है.
-
अगर एमिशन लिमिट में होता है तो आपको तुरंत ही PUC सर्टिफिकेट मिल जाता है. इसमें टेस्टिंग डेट और नेक्स्ट टेस्टिंग डेट लिखी होती है.
ऑनलाइन तरीका चेक करें:
-
सबसे पहले आपको Parivahan की वेबसाइट पर जाना होगा. फिर थोड़ा स्क्रॉल डाउन करें और Other Products & Services पर जाएं. इसके बाद PUCC टैब पर जाएं.
-
इस पर टैप करने के बाद आप एक नए वेबपेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा. यहां आपको PUC Certificate पर टैप करना होगा.
-
इसके बाद आपको आपका व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर के लास्ट 5 डिजिट और वेरिफिकेशन कोड डालना होगा.
-
ऐसा करने के बाद आपको PUC Details पर क्लिक करना होगा.
-
अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही स्टेटस भी चेक कर सकते हैं और सर्टिफिकेशन को प्रिंट करना होगा.
आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप PUC Certificate को ऑनलाइन तभी ले सकते हैं जब आपके पास पहले से ही एक्टिव PUC हो. इसके जरिए आप इस सर्टिफिकेट को रिन्यू या अप्लाई नहीं कर सकते हैं.