Car Safety in Waterlogged Roads: बारिश का मौसम आ चुका है और गर्मी से राहत भी मिल गई है. वैसे तो ज्यादातर लोगों को बारिश पसंद होती है और काफी समय से इसका इंतजार भी कर रहे हैं लेकिन कई बार यह मुश्किल भरी हो सकती है. क्योंकि ऑफिस जाते समय हमें खुद को भी गीला होने से बचाना होता है और सही से पहुंचने के लिए कार भी ढंग से चलानी होती है. अगर आप बारिश के मौसम में कार चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए है.
बारिश के मौसम में गाड़ी चलाते समय आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा. अगर इन बातों का ख्याल नहीं रखा गया तो तो दुर्घटना हो सकती है. इससे बचने के लिए आपको निम्न बातों का ख्याल रखना होगा.
सबसे पहले तो आपको घोस्ट राइडर नहीं बनना है. अगर कहीं पर पानी जमा हो तो आपको कार को स्लो चलाना है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो कार का कंट्रोल खो सकते हैं और हाइड्रोप्लेनिंग का भी खतरा हो सकता है.
दूसरा आपको गियर का कम इस्तेमाल करना होगा. अगर आप मैन्युअल ट्रांसमिशन वाली कार चला रहे हैं, तो कंट्रोल बनाए रखने के लिए कम गियर का इस्तेमाल करें.
पानी से भरी सड़कों पर गाड़ी चलाते समय अगर अचानक मोड़ आ जाए या अचानक ब्रेक लगा दिए जाएं तो कार से कंट्रोल खो सकता है.
स्टियरिंग व्हील को आराम से हैंडल करें. इसे अचानक से नहीं बल्कि धीरे-धीरे मोड़ना चाहिए.
पानी से भरी सड़क पर जोर से ब्रेक लगाने से बचना चाहिए. इससे दुर्घटना होने के कम चांस रहते हैं.
फॉग लाइट या लो बीम का इस्तेमाल करें. हाई बीम पानी से रिफ्लैक्ट हो सकती हैं जिससे विजिबिलिटी कम हो सकती है.
जब भी पानी वाली जगह पर आए तो अपने और सामने वाले व्हीकल के बीच काफी जगह रखें.
अगर आपकी कार गहरे पानी के लिए डिजाइन नहीं की गई है तो ज्यादा जाने से बच जाएं.
जब तक आपको ये पता न हो कि पानी की गहराई कितनी है तो उसमें गाड़ी न उतारे.
अगर फिर भी आप कभी किसी इमरजेंसी में फंस जाते हैं तो इमरजेंसी किट तैयार रखें.