menu-icon
India Daily

ऑनलाइन RC के लिए किया था अप्लाई? इस तरह चेक करें स्टेटस

RC Status Check Online: अगर आप अपनी कार को खरीद या बेच रहे हैं और RC ट्रांसफर का स्टेटस ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो यहां हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
RC Status Check Online

RC Status Check Online: जब कभी आप अपनी कार खरीदते या बेचते हैं तो परेशानी से बचने के लिए RC को ट्रांसफर कराने का प्रोसेस भी आसान चाहते हैं. अगर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेशन आसानी से ट्रांसफर हो जाए तो काफी आसानी हो जाती है. लेकिन यह पता नहीं चल पाता है कि RC ट्रांसफर का स्टेटस क्या है. कई इस काम में कुछ दिन लग जाते हैं और हम अपडेट का इंतजार करते रहते हैं. जबकि आप RC के स्टेटस को ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते हैं. 

परिवहन सेवा वेबसाइट का इस्तेमाल करना:

अपने लैपटॉप या फोन पर ब्राउजर ओपन करें. फिर https://parivahan.gov.in/ टाइप करें और पहला लिंक खोलें. फिर Online Services देखें और टॉप मेन्यू पर क्लिक करें. इसके बाद दो विकल्प मिलेंगे: 

  • अगर आपके पास एप्लीकेशन नंबर है तो ये करें:

  • एप्लीकेशन नंबर के ड्रॉप-डाउन मेनू को खोलें.

  • Vehicle-Related Services का विकल्प चुनें.

  • लिस्ट में उस राज्य का चुनें जहां आप रहते हैं और उस RTO को चुनें जहां आपका आवेदन पेंडिंग है. 

  • इसके बाद Status टैब के नीचे Know Your Application Status पर टैप करें.

  •  एप्लीकेशन नंबर  नंबर डालें और Submit बटन पर टैप करें. 

  • अब पोर्टल पर आपको ट्रांसफर स्टेटस दिखाएगा.

अगर आपके पास एप्लीकेशन नंबर नहीं है तो ये करें:

  • Informational Services पर जाएं. फिर मेन्यू में से इसके तहत Know Your Vehicle Details पर टैप करें. 

  • अपनी व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और कैप्चा कोड डालकर Search Vehicle पर डालकर टैप करें. 

  • अब आप आरसी डिटेल्स देख सकते हैं, लेकिन आप ट्रांसफर स्टेटस नहीं देख सकते हैं. 

कुल मिलाकर, अगर आपके पास ट्रांसफर एप्लीकेशन नंबर है तो इस वेबसाइट से आप आसानी से चेक कर सकते हैं.