menu-icon
India Daily

Driving Licence बनवाने की हो गई है उम्र? इस तरह ऑनलाइन करें अप्लाई

DL Apply Online: अगर आपकी उम्र ड्राइविंग लाइसेंस बनावाने की हो गई है तो हम आपको इसका ऑनलाइन तरीका बता रहे हैं. यह तरीका काफी आसान है और सारी बुकिंग और स्लॉट पेमेंट भी यहीं से कर पाएंगे. आपको धूप में जाने की और लाइन में खड़े रहने की जरूरत नहीं है. चलिए जानते हैं इस प्रोसेस के बारे में. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
DL Apply Online
Courtesy: Canva

DL Apply Online: क्या आप 18 साल के हो चुके हैं और अपनी मनपसंद कार या बाइक ड्राइव करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. बता दें कि 18 साल की उम्र में ही कानूनी तौर पर व्यक्ति एडल्ट माना जाता है. यही समय होता है जब बच्चों को ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ती है. लोगों को लगता है कि DL बनवाना मुश्किल काम है. जबकि ऐसा नहीं हैं. 

आप घर बैठे भी ऑनलाइन DL अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. ऐसा करने पर आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपको सिर्फ टेस्ट देने के लिए ही सेंटर जाना होगा. चलिए जानते हैं कि यह कैसे करना है. 

ऑनलाइन लर्नर लाइसेंस के लिए कैसे करें अप्लाई: 

  • सबसे पहले आपको https://sarathi.parivahan.gov.in/ पर जाना होगा. 

  • इसके बाद अपने राज्य को सेलेक्ट करें. 

  • फिर Application for New Learners Licence पर क्लिक करें. यह ऑप्शन आपको Learner's License मेन्यू में मिल जाएगा. 

  • इसके बाद कुछ विकल्प दिए जाएंगे जिनमें से आपको Applicant does not hold any Driving/Learner licence issued in India (आप आप लर्निंग लाइसेंस बनवा रहे हैं या आपके पास लर्निंग लाइसेंस नहीं है तो) पर क्लिक करना होगा. 

  • इसके बाद दो ऑप्शन मिलेंगे जिनमें Submit via Aadhaar Authentication और Submit without Aadhaar Authentication शामिल होगा. 

  • इसमें अगर आपके पास आधार नहीं है तो आपको लाइसेंस के लिए RTO ऑफिस जाना होगा. 

  • यहां आपको Submit via Aadhaar Authentication सेलेक्ट करना होगा. 

  • इसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालकर OTP जनरेट करना होगा. 

  • OTP डालने के बाद आपको वेरिफाई करना होगा. 

  • इसके बाद आपकी डिटेल्स ओपन हो जाएंगी. इसके बाद Proceed पर क्लिक करें और फिर एक पॉप-अप आएगा उसमें Ok पर क्लिक कर दें. 

  • इसके बाद एक फॉर्म आएगा जिसे आपको अच्छे भरना होगा. फिर Submit करें और फिर दो बार पॉप-अप आएंगे जिन्हें Ok करना होगा. 

  • अब एक्नॉलेजमेंट को प्रिंट करें और फिर Next पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद आपको फोटो-सिग्नेचर अपलोड और फीस पेमेंट करना होगा. 

  • इसके बाद एक और पेज ओपन होगा जिसमें आपको Save Photo & Signature Image Files पर क्लिक करना होगा. फिर एक पॉप-अप आएगा जिसमें आपको Ok पर क्लिक करना होगा. 

  • इसके बाद Next पर क्लिक करें. जैस ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको दोबारा से कैप्चा डालकर लॉग-इन करना होगा. 

  • फिर आपको फीस पेमेंट करना होगा. इसके लिए Proceed पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद आपको फीस पेमेंट करनी होगी. इसके बाद आप अपना टेस्ट स्लॉट बुक कर पाएंगे.

  • फिर टेस्ट देने के बाद आपको आपका लर्निंग लाइसेंस मिल जाएगा.