Honda Cars Price Hike: अगर आप भी नई कार खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए ये महीना बेस्ट रहेगा. जो ग्राहक होंडा की कार अपने घर लाना चाह रहे हैं उनके लिए ये सही समय है. क्योंकि अप्रैल में कई कारों के दाम बढ़ने वाले हैं.
बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन व्यय (Operating Expenses) के कारण होंडा कार्स इंडिया अप्रैल 2025 से सभी मॉडलों की कीमतों में वृद्धि करेगी. यह बढ़ोतरी मॉडल और वैरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होगी.
होंडा कार्स इंडिया ने बुधवार को कहा कि वह बढ़ती इनपुट लागत के प्रभाव को आंशिक रूप से संतुलित करने के लिए अप्रैल से अपने पूरे मॉडल रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. होंडा कार्स इंडिया के उपाध्यक्ष (विपणन और बिक्री) कुणाल बहल ने एक बयान में कहा कि बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन खर्च के कारण होंडा कार्स इंडिया अप्रैल 2025 से सभी मॉडलों की कीमतों में संशोधन करेगी.
उन्होंने कहा कि इन लागतों को कवर करने के प्रयासों के बावजूद, कुछ मूल्य संशोधन अपरिहार्य हो गए हैं और इसका बोझ ग्राहकों पर डाला जाएगा. बेहल ने कहा, 'मूल्य वृद्धि मॉडल और वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग होगी और यह अमेज, सिटी, सिटी ई:एचईवी और एलिवेट सहित सभी होंडा मॉडलों पर लागू होगी.' हालांकि, वाहन निर्माता ने मूल्य संशोधन की मात्रा के बारे में विस्तार से नहीं बताया. मारुति सुजुकी इंडिया, किआ इंडिया और टाटा मोटर्स ने भी अगले महीने से वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है.
कंपनी के इस फैसले का असर उन तमाम ग्राहकों पर पड़ेगा जो कि अप्रैल में होंडा की कोई कार लेने की सोच रहे थे. वो लोग भी जो कि एक बजट बनाकर बैठे थे. अब उन्हें या तो इंतजार करना होगा या फिर इसी महीने ही कार खरीदने का काम पूरा करना होगा.