menu-icon
India Daily

Honda Cars Price Hike: मार्च में ही खरीद लें होंडा की कारें, अगले महीने इन मॉडलों की कीमतें हो जाएंगी ज्यादा

मार्च में होंडा अपनी कई मॉडल पर दाम बढ़ाने वाला है. कंपनी का ये फैसला इनपुट पर बढ़ते खर्च और Operating Expenses को कम करने के लिए लिया गया है. हालांकि कंपनी की ओर से कहा गया है इसे कम करने की पूरी कोशिश की गई है लेकिन उसके बाद भी लागत पर आए खर्च को कम नहीं किया जा सकता है. इसका असर पर ग्राहकों पर पड़ेगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Honda Cars Price Hike
Courtesy: Pinterest

Honda Cars Price Hike: अगर आप भी नई कार खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए ये महीना बेस्ट रहेगा. जो ग्राहक होंडा की कार अपने घर लाना चाह रहे हैं उनके लिए ये सही समय है. क्योंकि अप्रैल में कई कारों के दाम बढ़ने वाले हैं. 

बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन व्यय (Operating Expenses) के कारण होंडा कार्स इंडिया अप्रैल 2025 से सभी मॉडलों की कीमतों में वृद्धि करेगी. यह बढ़ोतरी मॉडल और वैरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होगी. 

ये कंपनियां भी बढ़ाएंगी दाम

  • मारुति सुजुकी
  • किआ 
  • टाटा मोटर्स जैसी अन्य वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अगले महीने से कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है.

क्या है वजह

होंडा कार्स इंडिया ने बुधवार को कहा कि वह बढ़ती इनपुट लागत के प्रभाव को आंशिक रूप से संतुलित करने के लिए अप्रैल से अपने पूरे मॉडल रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. होंडा कार्स इंडिया के उपाध्यक्ष (विपणन और बिक्री) कुणाल बहल ने एक बयान में कहा कि बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन खर्च के कारण होंडा कार्स इंडिया अप्रैल 2025 से सभी मॉडलों की कीमतों में संशोधन करेगी.

ग्राहकों पर बढ़ेगा बोझ

उन्होंने कहा कि इन लागतों को कवर करने के प्रयासों के बावजूद, कुछ मूल्य संशोधन अपरिहार्य हो गए हैं और इसका बोझ ग्राहकों पर डाला जाएगा. बेहल ने कहा, 'मूल्य वृद्धि मॉडल और वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग होगी और यह अमेज, सिटी, सिटी ई:एचईवी और एलिवेट सहित सभी होंडा मॉडलों पर लागू होगी.' हालांकि, वाहन निर्माता ने मूल्य संशोधन की मात्रा के बारे में विस्तार से नहीं बताया. मारुति सुजुकी इंडिया, किआ इंडिया और टाटा मोटर्स ने भी अगले महीने से वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है.

पड़ सकता है आपकी जेब पर असर

कंपनी के इस फैसले का असर उन तमाम ग्राहकों पर पड़ेगा जो कि अप्रैल में होंडा की कोई कार लेने की सोच रहे थे. वो लोग भी जो कि एक बजट बनाकर बैठे थे. अब उन्हें या तो इंतजार करना होगा या फिर इसी महीने ही कार खरीदने का काम पूरा करना होगा.