Honda Elevate Safety Rating: ये कार है या फौलाद. ऐसा हम नहीं कह रहें जापान के लोग कह रहे हैं. भारत की एक कार को जापान में खूब पसंद किया जा रहा है. इस कार को सेफ्टी के मामले में भी दमदार रेटिंग मिली है. हम बात कर रहे हैं होंडा एलिवेट की. जान लें कि इस कार को भारत में तैयार किया गया है. इसके अलावा इस कार को जापान में NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी गई है. इससे ग्राहकों के मन में कार को लेकर अच्छी इमेज भी बनेगी. होंडा एलिवेट को जापान NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है.
प्रिवेंटिव सेफ्टी टेस्ट में इसने 85.8 में से 82.22 अंक और टक्कर सुरक्षा में 100 में से 86.01 अंक प्राप्त किए. इसे ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग टेस्ट में 5 में से 5 अंक और ऑटोमैटिक इमरजेंसी कॉल सिस्टम में 8 में से 8 अंक प्राप्त हुए. होंडा एलिवेट ने पैदल यात्री के सिर और पैर की सुरक्षा में क्रमशः लेवल 4/5 और लेवल 5/5 अर्जित किया. जापान एनसीएपी की आधिकारिक रिपोर्ट में भारत निर्मित होंडा एलीवेट को समग्र सुरक्षा परीक्षण में 193.8 में से 176.23 अंक प्राप्त हुए.
होंडा एलिवेट में लेवल 2 ADAS सूट दिया गया है जिसमें कोलिजन मिटिगेशन ब्रेक सिस्टम, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीपिंग असिस्ट सिस्टम, लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन सिस्टम और टॉप ट्रिम्स में कई अन्य सुविधाएं शामिल हैं. इसमें 6 एयरबैग, एनर्जी-एब्जॉर्बिंग फ्रंट प्री-टेंशनर सीट बेल्ट, ISOFIX कम्पैटिबल रियर साइड सीट और कई अन्य सुविधाएं भी स्टैण्डर्ड के तौर पर दी गई हैं.
होंडा एलिवेट के चार वेरिएंट हैं, जिनके नाम हैं- SV, V, VX और ZX. होंडा एलिवेट की कीमत 11.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 16.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन की कीमत 16.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.