menu-icon
India Daily

Honda City, Elevate Price Hike: होंडा सिटी और एलिवेट की कीमत में 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी, जान लें लेटेस्ट बदलाव

होंडा की ओर से भारत में अपनी दो फेमस कारों सिटी और एलिवेट के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है. इनकी कीमतों में कंपनी ने 20 हजार की बढ़ोतरी की गई है. जान लें इसके चुनिंदा वेरिएंट- V, VX और ZX पर 20,000 रुपये तक की कीमतों को बढ़ाया गया है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Honda City, Elevate Price Hike
Courtesy: Pinterest

Honda City, Elevate Price Hike: होंडा ने भारत में अपनी दो लोकप्रिय कारों सिटी और एलिवेट की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. अगर आप भी इन कारों को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए हम लेकर इससे जुड़ी बहुत अहम जानकारी. कंपनी ने इनकी कीमतों को बढ़ा दिया है.  तत्काल प्रभाव से 20,000 रुपये तक की कीमत बढ़ोतरी से सिटी और एलिवेट महंगी हो गई हैं.

होंडा वर्तमान में मिड-साइज़ सेडान सेगमेंट में सिटी, एसयूवी श्रेणी में एलिवेट और सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में अमेज बेचती है, जिसे हाल ही में बड़े अपडेट मिले हैं.

होंडा सिटी की कीमत में बढ़ोतरी

बाजार में इसकी डिमांड बहुत ज्यादा हाई है. ग्राहक जमकर इस पर अपना प्यार लुटाते हैं. 1998 से भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाली सेडान में से एक होंडा सिटी अब अपनी पांचवीं पीढ़ी में है और इसकी कीमत 11.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. 20000 रुपये तक की कीमत वृद्धि, SV MT, V MT, VX MT, VX CVT, ZX MT और ZX CVT सहित चुनिंदा वेरिएंट को प्रभावित करती है.

पेट्रोल इंजन

होंडा सिटी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 119 बीएचपी और 145 एनएम टॉर्क पैदा करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक शामिल हैं. 107 बीएचपी इंजन वाले सिटी के हाइब्रिड मॉडल की कीमत में बढ़ोतरी का कोई असर नहीं पड़ा है.

होंडा एलिवेट की कीमत में बढ़ोतरी

होंडा एलीवेट, हुंडई क्रेटा के वर्चस्व वाले अत्यधिक प्रतिस्पर्धी मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट में देर से आई है. इसके चुनिंदा वेरिएंट- V, VX और ZX पर 20,000 रुपये तक की कीमत में बढ़ोतरी भी देखने को मिली है.

एलीवेट में सिटी वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 119 बीएचपी और 145 एनएम का टॉर्क देता है. यह 6-स्पीड मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. सिटी के विपरीत, एलीवेट में हाइब्रिड संस्करण नहीं है.