Honda Amaze 2024 India Launch: भारत में थर्ड जनरेशन Honda Amaze लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 8 लाख रुपये से 10.90 लाख रुपये तक है. यह सब-4 मीटर सेडान तीन वेरिएंट्स– V, VX और ZX में उपलब्ध है. नई Honda Amaze का एक्सटीरियर्स डिजाइन कंपनी के बाकी के मॉडल्स से प्रेरित है. इसमें ट्विन-पॉड एलईडी हेडलाइट्स हैं, जो Honda Elevate से मिलती-जुलती हैं. वहीं, ग्रिल को इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध Honda Accord से प्रेरित माना जा सकता है. इसमें फॉग लैम्प हाउसिंग और क्रोम बार Honda City से मिलते हैं. कुल मिलाकर यह सभी का एक मिला-जुला वेरिएंट है.
साइड प्रोफाइल की बात करें तो नई Amaze में नए 15 इंच के ड्यूल-टोन एलॉय व्हील्स हैं और लेनवॉच कैमरा बाईं तरफ के बाहर रियरव्यू मिरर के नीचे स्थित है. यह काफी हद तक Honda City की तरह है. इसके अलावा, इसमें Honda के बड़े सेडान की तरह रैपअराउंड LED टेल लाइट सेटअप भी दिया गया है.
इंटीरियर की बात करें तो नई Amaze में ब्लैक और बेज थीम को रखा गया है. डैशबोर्ड डिजाइन Honda Elevate से प्रेरित है, जिसमें फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है. डैशबोर्ड के पैसेंजर साइड से लेकर सेंटर एसी वेंट्स तक एक ब्लैक-पैटर्न ट्रिम फैला हुआ है. सभी सीटों पर बेज लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है, साथ ही एडजस्टेबल हेडरेस्ट और 3-पॉइंट सीट बेल्ट्स भी हैं.
नई Honda Amaze में कई नए फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें 8 इंच की टचस्क्रीन, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी के साथ रियर वेंट्स और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसके अलावा, ऑटोमेटिक वेरिएंट्स में पैडल शिफ्टर्स भी दिए गए हैं. सेफ्टी के लिहाज से भी Amaze में कई सुधार किए गए हैं. अब इसमें स्टैंडर्ड के तौर पर 6 एयरबैग्स, नया लेनवॉच कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) दिया गया है. इसके अलावा, Honda ने एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) को भी जोड़ा है, जिसमें लेन-कीप असिस्ट और फॉर्वर्ड कॉलिजन वार्निंग जैसे फीचर्स शामिल हैं.
नई Amaze में वही 1.2-लीटर नेचुरली एसीलेरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो पुराने मॉडल में भी था. इंजन के स्पेसिफिकेशन्स यहां जानें-
इंजन: 1.2-लीटर नेचुरली एसीलेरेटेड पेट्रोल इंजन
पावर: 90 PS
टॉर्क: 110 Nm
ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन (MT), CVT ऑप्शन