menu-icon
India Daily

Honda Activa E Scooter: सड़क पर दौड़ने के लिए आ गया होंडा का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने कब से खरीद पाएंगे आप

होंडा ने भारत में अपने बहुप्रतीक्षित एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. लंबे समय से चर्चाओं में रहने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. होंडा एक्टिवा का यह नया इलेक्ट्रिक अवतार न केवल पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Honda Activa E
Courtesy: Pinteres

Honda Activa E Scooter Launched in India: होंडा ने आखिरकार नई एक्टिवा ई लॉन्च करके भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में कदम रख दिया है. यह ई-स्कूटर दो वेरिएंट में मिलेगा - स्टैंडर्ड और सिंक डुओ. एक्टिवा इलेक्ट्रिक के लिए कीमत की घोषणा और बुकिंग की शुरुआत 1 जनवरी को होगी और डिलीवरी फरवरी, 2025 से शुरू होगी. शुरुआती चरण में, ई-स्कूटर दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में उपलब्ध होगा, इसके बाद बाद में अन्य शहरों में इसका विस्तार किया जाएगा.

बैटरी बड़ा दमदार

एक्टिवा ई: 1.5kWh स्वैपेबल बैटरी की एक जोड़ी के साथ आता है जो सामूहिक रूप से पूर्ण चार्ज पर 102 किमी की दावा की गई रेंज प्रदान करते हैं. इन बैटरियों को होंडा मोबाइल पावर पैक ई कहा जाता है जिन्हें होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया द्वारा विकसित और रखरखाव किया जाता है. कंपनी का कहना है कि उसने पहले ही बेंगलुरु और दिल्ली में बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन स्थापित कर दिए हैं जबकि मुंबई में जल्द ही उन्हें प्राप्त किया जाएगा. बैचरी 22Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है.

तीन राइडिंग मोड

इसमें तीन राइडिंग मोड शामिल हैं;

  • इकॉन
  • स्टैंडर्ड
  • स्पोर्ट और बाद वाले में अधिकतम गति 80 किमी प्रति घंटा है.

 शून्य से 60 किमी प्रति घंटे की स्प्रिंग टाइमिंग 7.3 सेकंड होने का दावा किया गया है.

फीचर पावरफुल

  • फीचर की बात करें तो एक्टिवा ई: में सात इंच की बड़ी टीएफटी स्क्रीन है, जिसमें होंडा रोडसिंक डुओ स्मार्टफोन एप्लीकेशन द्वारा कई कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं.
  • स्क्रीन नेविगेशन को सपोर्ट करती है और इसे हैंडलबार पर लगे टॉगल स्विच के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है.
  • इसमें दिन और रात के मोड भी हैं.
  • होंडा के एच-स्मार्ट प्रमुख फीचर भी इसमें शामिल हैं, जिसमें स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट सेफ, स्मार्ट अनलॉक और स्मार्ट स्टार्ट शामिल हैं.
  • हार्डवेयर की बात करें तो इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जिन्हें टेलिस्कोपिक फोर्क और डुअल स्प्रिंग द्वारा सस्पेंड किया गया है, जबकि ब्रेकिंग को डिस्क-ड्रम कॉम्बिनेशन द्वारा हैंडल किया गया है.

पांच रंगों में उपलब्ध

होंडा एक्टिवा ई: पांच रंग विकल्पों में उपलब्ध होगी;

  • पर्ल शैलो ब्लू
  • पर्ल मिस्टी व्हाइट
  • पर्ल सेरेनिटी ब्लू
  • मैट फोगी सिल्वर मेटैलिक
  •  पर्ल इग्नियस ब्लैक शामिल हैं.