menu-icon
India Daily

होली के मौके पर Ola Electric दे रहा बंपर ऑफर, जल्द कराएं बुक नहीं तो हजारों रूपये के डिस्काउंट से धो देंगे हाथ

Ola Electric Holi Discount: होली के मौके पर ओला अपने ग्राहकों के लिए कई ऑफर लाया है. हालांकि ये ऑफर्स केवल कुछ समय के लिए है. इसलिए आप जल्द से जल्द इन ऑफर्स का लाभ उठाए और अपने होली को और बेहतरीन बनाएं.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Ola Electric Holi Discount
Courtesy: Social Media

Ola Electric Holi Discount: ओला इलेक्ट्रिक ने होली के खास मौके पर गुरुवार को अपने ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटरों की S1 रेंज के लिए सीमित समय की होली फ्लैश सेल की घोषणा की. इस सेल के तहत ग्राहक S1 Air पर 26,750 रुपये और S1 X+ (जनरेशन 2) पर 22,000 रुपये तक की छूट का लाभ पा सकते हैं.

ऑफर के बाद अब S1 Air की कीमत 89,999 रुपये और S1 X+ की कीमत 82,999 रुपये से शुरू होगी. कंपनी द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक फ्लैश सेल 13 मार्च को शुरू हुई और 17 मार्च को समाप्त होगी.

नए जनरेशन पर भी ऑफर

होली के मौके पर ओला अपनी S1 रेंज के बाकी स्कूटी पर 25,000 रुपये तक की छूट भी दे रही है. इस ऑफर में  S1 जनरेशन 3 रेंज के सभी स्कूटर को शामिल किया गया हैं. S1 जनरेशन 2 और जनरेशन 3 दोनों के साथ कंपनी के पास 69,999 रुपये से लेकर 1,79,999 रुपये तक के सभी मूल्य बिंदुओं पर स्कूटरों का पोर्टफोलियो है. ओला इलेक्ट्रिक की ओर से कहा गया कि वो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर 10,500 रुपये तक के लाभ भी दे रही है. एस1 जेन 2 स्कूटर के नए खरीदार 2,999 रुपये मूल्य के 1 साल के मुफ्त मूव ओएस+ और 7,499 रुपये में 14,999 रुपये मूल्य की विस्तारित वारंटी का लाभ ले सकते हैं. जनरेशन 3 पोर्टफोलियो में फ्लैगशिप एस1 प्रो+ 5.3kWh और 4kWh शामिल हैं. एस1 प्रो+ 5.3kWh की कीमत 1,85,000 रुपये और एस1 प्रो+ 4kWh की कीमत 1,59,999 रुपये है. एस1 प्रो 4kWh और 3kWh बैटरी विकल्पों के साथ उपलब्ध है. जिसकी कीमत क्रमशः 1,54,999 रुपये और 1,29,999 रुपये है. 

इन पर भीऑफर

S1 X रेंज की कीमत 2kWh के लिए 89,999 रुपये, 3kWh के लिए 1,02,999 रुपये और 4kWh के लिए 1,19,999 रुपये है. जबकि S1 X+ 4kWh बैटरी के साथ उपलब्ध है और इसकी कीमत 1,24,999 रुपये है. सबसे नए जनरेशन 3 S1 स्कूटर के साथ कंपनी अपने जनरेशन 2 स्कूटर को S1 Pro, S1 X के साथ रिटेल करना जारी रखती है. जिनकी कीमत अब क्रमशः 1,49,999 रुपये, 84,999 रुपये, 97,999 रुपये और 1,14,999 रुपये से शुरू होती है.