menu-icon
India Daily
share--v1

जरूरी खबर: हेलमेट पहनते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, बड़े नुकसान से बच जाएंगे

Helmet Safety Tips: अगर आप अपने लिए एक नया हेलमेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. यहां हम आपको कुछ ऐसी बातों की जानकारी देंगे जो हेलमेट खरीदते समय आपको ध्यान रखनी चाहिए. अगर इन बातों का ख्याल नहीं रखा गया तो आपको नुकसान हो सकता है. 

auth-image
India Daily Live
Helmet Safety Tips
Courtesy: Canva

Helmet Safety Tips: जो लोग बाइक या स्कूटी चलते हैं उनके लिए हेलमेट बेहद ही जरूरी हो जाता है. यह आपके सिर को एक्सीडेंट और टक्कर से बचाने में मदद करता है. हेलमेट को इसी तरह से डिजाइन किया जाता है कि यह आपके सिर को पूरी तरह से प्रोटेक्ट कर पाए. हेलमेट पहनने से सिर पर चोट लगने के खतरे कम हो जाते हैं. 

हालांकि, कई बार लोग हेलमेट को लेकर कई बातें नजरअंदाज कर देते हैं. लोग इसे केवल चालान से बचने के लिए पहनते हैं. लेकिन उन्हें ये नहीं पता है कि यह कितना जरूरी होता है. कई लोग हेलमेट लगाते समय कई गलतियां कर बैठते हैं जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है. ऐसे में हम यहां आपको हेलमेट के सेफ्टी टिप्स बता रहे हैं जो आपको हमेशा फॉलो करने चाहिए. 

हेलमेट लगाते समय इन बातों का रखें खास ख्याल: 

  • हेलमेट की सही फिटिंग का होना जरूरी है. ऐसे में यह सुनिश्चित करें कि हेलमेट आराम से और आराम से फिट हो. 

  • हेलमेट को सही से पहनें और सामने का हिस्सा आपकी भौहों से 1-2 सेमी से ज्यादा ऊपर नहीं होना चाहिए. 

  • स्ट्रैप को अपने कानों के चारों तरफ अच्छे से एडजस्ट करें, जिससे सिर पर ढीला न रहे. 

  • हेलमेट को टक्कर लगने पर निकलने से रोकने के लिए हमेशा चिन स्ट्रैप को कसें.

  • स्ट्रैप को ज्यादा नहीं कसना चाहिए. ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन में बाधा आती है. 

  • अगरहेलमेट में दरारें, डेंट या घिसी हुई पैडिंग हो तो समझ जाएं कि इसे बदलने का समय आ गया है. 

  • हेलमेट को हर 3-5 साल में या किसी एक्सीडेंट के बाद जरूर बदल लें. 

  • आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हेलमेट का वजन बहुत ज्यादा न हो.