menu-icon
India Daily

Kia से Nissan तक अक्टूबर महीने में ये गाड़ियां देंगी भारत में दस्तक, देखें लिस्ट

Upcoming Car Launches: भारत में अक्टूबर महीने में कई कारों को लॉन्च किया जाएगा. इस दौरान Kia Carnival 2024, Kia EV9, Nissan Magnite facelift आदि को पेश किए जाने की उम्मीद है. चलिए जानते हैं इनके बारे में.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Upcoming Car Launches
Courtesy: Kia

Upcoming Car Launches: भारतीय ऑटोमोटिव सेक्टर अक्टूबर 2024 में बेहद ही बिजी रहने वाला है. इस महीने कई कंपनियां अपनी गाड़ियां लॉन्च करने जा रही हैं जिसमें SUV और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स समेत कई सेगमेंट की कार शामिल होंगी. कई कार मैन्युफैक्चरर त्योहारी सीजन के बाद नए मॉडल पेश करने के लिए तैयार हैं. यहां हम आपको इन्हीं के बारे में बता रहे हैं. इस लिस्ट में Kia Carnival 2024, Kia EV9, Nissan Magnite facelift आदि शामिल हैं. 

Kia Carnival 2024: इसे 3 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. इस मॉडल में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है. इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा, जो 193PS की पावर और 441Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. यह 2+2+3 सीटिंग लेआउट के साथ 7-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ आ सकता है.

Kia EV9: इसी दिन यह गाड़ी भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. यह एक ऑल-इलेक्ट्रिक फैमिली SUV है. इसकी कीमत 1 करोड़ से ज्यादा की हो सकती है. यह कार हुंडई-किआ E-GMP प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है.

Nissan Magnite facelift: निसान अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट का फेसलिफ्ट वर्जन 4 अक्टूबर को लॉन्च कर सकता है. इस रिफ्रेश मॉडल में कॉस्मेटिक अपग्रेड की संभावना है, जिसमें नया डिजाइन दिया जा सकता है. इसमें फ्रंट ग्रिल, नए हेडलैंप और अपडेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट शामिल हैं. बंपर, एलॉय व्हील और टेललाइट में भी बदलाव देखे जा सकते हैं. 

BYD eMax 7: यह e6 MPV का फेसलिफ्ट वर्जन होगा जिसे 8 अक्टूबर को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. यह व्हीकल कमर्शियल और पैसेंजर दोनों सेगमेंट को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा, जिसमें विजुअल अपडेट और नए फीचर दिए जा सकते हैं. इसकी बुकिंग शुरू हो गई है और कंपनी पहले 1,000 ग्राहकों को 51,000 तक का बेनिफिट भी दे रही है. 

Mercedes-Benz E-Class LWB 2024: इसे 9 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प उपलब्ध होंगे. छठी जनरेशन का यह मॉडल दो वेरिएंट, E 200 और E 220d में उपलब्ध कराया जाएगा. प्री-ऑर्डर पहले से ही ओपन हैं. ऐसे में लॉन्च के तुरंत बाद इसकी डिलीवरी की उम्मीद की जा रही है. 

Tata Nexon iCNG: टाटा मोटर्स अक्टूबर में Nexon iCNG लॉन्च कर सकती है. यह भारत में पहला CNG-ऑपरेटेड व्हीकल होगा जिसमें टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जा सकता है. यह कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में वैकल्पिक फ्यूल की सुविधा देता है.