menu-icon
India Daily

FASTag new regulations: इस तारीख से पहले कर लें अपना फास्टैगअपडेट, नहीं तो हो जाएगा ब्लैकलिस्ट, ये है प्रोसेस

मार्च का महीने खत्म होने के कगार पर है. ऐसे में अगर आपके पास भी गाड़ी है तो फास्टैग को अपडेट कर लें. आपके पास 31 मार्च तक का समय है. जो लोग ऐसा नहीं करते हैं उन्हें सख्त चेतावनी भी दी गई है. उनका अकाउंट ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा. भले ही उसमें कितने भी पैसे हो.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
FASTag new regulations
Courtesy: Pinterest

FASTag new regulations: एनएचएआई ने केवाईसी सिस्टम को अपडेट करने की अंतिम तिथि की घोषणा कर दी है. एनएचएआई के अनुसार सभी उपयोगकर्ताओं को 31 मार्च तक फास्टैग के लिए अपने केवाईसी विवरण अपडेट करने चाहिए अन्यथा खातों को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा.

खातों को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा, भले ही उनमें बड़ी मात्रा में पैसा हो.

फास्टैग केवाईसी क्यों जरूरी है? 

RBI द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, NHAI ने अपनी एक वाहन एक FASTag नीति जारी की है, जिसे निर्धारित किया गया है. नए नियमों का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति एक वाहन के लिए दो FASTag का उपयोग न करे. समग्र परिवर्तनों की योजना यह सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई है कि टोल प्लाजा अधिक सहजता से काम करें और टोल प्लाजा के आसपास होने वाली देरी को कम किया जाए.

अपना FASTag कैसे अपडेट कर सकते हैं

जान लेते हैं कि आप अपना फास्ट टैग कैसे अपडेट कर पाएंगे. जान लें कि यह काम आप घर बैठे- बैठे ही कर सकते हैं;

1-एनएचएआई फास्टैग पोर्टल खोलें .
2-अपना मोबाइल नंबर टाइप करें.
3-मेरी प्रोफ़ाइल पर टैप करें .
4-और केवाईसी पर क्लिक करें और अपनी जानकारी अपडेट करें .
यदि आपका FASTag किसी बैंक द्वारा जारी किया गया है .
NETC FASTag वेबसाइट पर जाएं .

1-उस बैंक का चयन करें जो आपको अपनी सेवा प्रदान करता है.
2-उस बैंक में लॉग इन करें जिसने आपको फास्टैग सेवा प्रदान की है.
3-अपने बैंक के फास्टैग पोर्टल पर लॉग इन करें.
4-अपने केवाईसी विवरण अपडेट करें.

फास्टैग क्या है?

यह प्रणाली रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान RFID तकनीक का उपयोग करती है, जिससे टोल भुगतान सीधे प्रीपेड या बचत खाते से किया जा सकता है. यह प्रणाली उपयोगकर्ताओं को टोल गेट से गुजरने की कोशिश करते समय होने वाली परेशानियों को कम करने के लिए लागू की गई है.