Tesla entry in India: एलन मस्क की ऑटोमोटिव कंपनी टेस्ला ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में स्थित मिश्रित उपयोग वाले मेकर मैक्सिटी में अपना शोरूम स्थान तय कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका महीने का किराया लगभग 35 लाख रुपये है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार शोरूम करीब 3000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला है. यह मेकर मैक्सिटी में वाणिज्यिक टावर के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है. इसका किराया करीब 35 लाख रुपये प्रति माह होगा. उन्होंने बताया कि इस स्थान के साथ कुछ कार पार्किंग की भी व्यवस्था है। बता दें, BKC देश का सबसे महंगा वाणिज्यिक अचल संपत्ति केंद्र है.
टेस्ला मुंबई में खोलेगी सबसे महंगा रिटेल शोरूम
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह शायद ऑटो इंडस्ट्री में अब तक का सबसे महंगा शोरूम रेंटल सौदा होगा. पुष्टि के लिए मेकर मैक्सिटी को एक ईमेल भेजा गया है.
टेस्ला के दिल्ली शोरूम स्पेस का अपडेट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला द्वारा दिल्ली में शोरूम के लिए तय की गई जगह करीब 4000 वर्ग फुट है और इसका किराया करीब 25 लाख रुपये प्रति माह होगा. टेस्ला ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) के पास ब्रुकफील्ड संपत्ति में स्थित एरोसिटी क्षेत्र में शोरूम स्थान के पट्टे को अंतिम रूप दे दिया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी एलन मस्क से मुलाकात
बता दें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले महीने अमेरिका में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की थी. यहां उन्होंने अंतरिक्ष, गतिशीलता और प्रौद्योगिकी सहित कई मुद्दों पर चर्चा की थी.