menu-icon
India Daily
share--v1

15 लाख रुपये से कम में खरीदनी है Electric Car, ये हैं अब तक के बेस्ट ऑप्शन्स

Electric Cars Under Rs 15 Lakhs: अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको टॉप 5 बेस्ट कार की लिस्ट दे रहे हैं जिन्हें 15 लाख रुपये से कम में खरीदा जा सकता है. इस लिस्ट में MG Comet, Tata Tiago EV, Tata Punch EV, Citroen eC3 और Tata Tigor EV शामिल हैं.

auth-image
India Daily Live
Electric Cars Under Rs 15 Lakhs
Courtesy: MG

Electric Cars Under Rs 15 Lakhs: इलेक्ट्रिक कार का मार्केट बहुत ज्याद बढ़ चुका है. कई लोग इलेक्ट्रिक कार को लेने के बारे में सोच रहे होंगे क्योंकि इन्हें खरीदने के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होती है. इन्हें आप अपने बजट में भी खरीद सकते हैं. यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें 15 लाख रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा. 

ये सभी इलेक्ट्रिक कार स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स के साथ आती हैं. इस लिस्ट में MG Comet, Tata Tiago EV, Tata Punch EV, Citroen eC3 और Tata Tigor EV शामिल हैं. इनकी कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू होकर 15.49 लाख रुपये तक जाती है. 

MG Comet:

इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू होकर 9.40 लाख रुपये तक जाती है. इसकी बैटरी 17.3 kWh की है. इसमें सिंगल-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. साथ ही इसकी रेंज 230 किमी की है और ड्यूल एयरबैग दिए गए हैं. साथ ही इसकी सीटिंग क्षमता 4 है. इस हैचबैक कार में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. साथ ही वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी दिए गए हैं. 

Tata Tiago EV:

इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 11.89 लाख रुपये तक जाती है. इसकी बैटरी 19.2 kWh से 24 kWh तक की है. इसकी रेंज 250 किमी से 315 किमी तक है. इसमें सिंगल-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ड्यूल एयरबैग दिए गए हैं. इसकी सीटिंग क्षमता 5 है. यह एक हैचबैक कार है. इसमें 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा 8 स्पीकर हारमन साउंड सिस्टम के साथ क्रूज कंट्रोल दिया गया है. 

Tata Punch EV:

इसकी कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होकर 15.49 लाख रुपये तक जाती है. इसकी बैटरी 25 kWh से 35 kWh तक की है. सिंगल-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 315 किमी से 421 किमी तक की रेंज दी गई है. इसमें 6 एरबैग्स के साथ 5 सीटिंग कैपेसिटी शामिल है. यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसमें वेटिलेटेड फ्रंट सीट्स दी गई हैं और सिंगल-पैन सनरूफ दिया गया है. इस कार के साथ 360 डिग्री कैमरा की सुविधा भी दी गई है. 

Citroen eC3:

इसकी कीमत 11.61 लाख रुपये से शुरू होकर 13.41 लाख रुपये तक जाती है. इसकी बैटरी 29.2 kWh की है. इसमें सिंगल-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. साथ ही इसकी रेंज 320 किमी की है और ड्यूल एयरबैग दिए गए हैं. साथ ही इसकी सीटिंग क्षमता 5 है. इस हैचबैक कार में 10.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. कनेक्टेड कार टेक के साथ इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर दिया गया है. 

Tata Tigor EV:

इसकी कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होकर 13.75 लाख रुपये तक जाती है. इसकी बैटरी 26 kWh तक की है. इसकी रेंज 315 किमी है. इसमें सिंगल-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ड्यूल एयरबैग दिए गए हैं. इसकी सीटिंग क्षमता 5 है. यह कॉम्पैक्ट सेडान कार है. इसमें 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा 8 स्पीकर हारमन साउंड सिस्टम के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है.