Car Care Tips: अगर आपके पास कार है तो उसकी देखभाल करनी भी जरूरी है. कई बार जब हम कार चला रहे होते हैं तो छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं जिससे हमें काफी परेशानी हो जाती है. हम अपनी कार के अंदर बहुत सारा सामान रखते हैं जिसका इस्तेमाल हर रोज करते हैं. लेकिन कई बार हम कार पार्क करते समय कुछ चीजें कार में भूल जाते हैं जो काफी हानिकारक साबित हो सकती हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में.
1. एरोसोल कैन/लाइटर: डिओडरेंट या लाइटर जैसे एरोसोल कैन हाई टैम्प्रेचर के प्रति काफी सेंसिटिव होते हैं जिससे उनमें ब्लास्ट हो सकता है. इसलिए इन चीजों को कार में छोड़ने की गलती न करें, खासतौर से तब जब आपकी कार डायरेक्ट धूप में खड़ी हो.
2. इलेक्ट्रॉनिक्स: पार्क की गई कार के अंदर गर्मी बढ़ जाती है और इसी कारण से, आपको अपने पसंदीदा गैजेट या किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कार में नहीं छोड़ना चाहिए. इससे डिवाइस और उसकी बैटरियों को नुकसान पहुंच सकता है. ऐसा करने से किसी भी तरह की परेशानी से बचने में मदद मिल सकती है.
3. प्लास्टिक की पानी की बोतलें: यह बात कुछ लोगों को हैरान कर सकती है. लेकिन कई रिसर्च से पता चला है कि हाई टैम्प्रेचर या धूप में आने वाली प्लास्टिक की बोतल कैंसर या हार्ट डिसीज का कारण बन सकती है.
4. कैश और जरूरी डॉक्यूमेंट्स: अपनी कार के अंदर कभी भी कैश और जरूरी डॉक्यूमेंट्स न छोड़ें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका सामान चोरी होने की पूरी संभावना बनी रहती है.
5. छोटे बच्चे और पालतू जानवर: ये सुनने में अजीब लगेगा लेकिन ऐसी कई खबरें आई हैं कि लोग गाड़ी में बच्चे या पालतू जानवर छोड़ गए हैं. यह काफी खतरनाक हो सकता है. गर्मी इतनी ज्यादा हो गई है कि हीट स्ट्रोक फिर से परेशान कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भूलकर भी अपने पालतू जानवर या फिर बच्चे को गाड़ी में छोड़ गए और वो भी पूरी गाड़ी बंद करके तो उन्हें नुकसान पहुंच सकता है.
6. खाना और कूड़ा: अपनी कार में कभी भी खाना या फिर खाने के अवशेष न छोड़े. इससे कार में चूहों के घुसने का खतरा रहता है और ये कार को खराब भी कर सकते हैं.