menu-icon
India Daily

विदेशियों की पसंद बन रही है भारत की ये SUV कार, लगातार बढ़ रही डिमांड

SUV Car: भारत में बनी एक मेड-इन-इंडिया SUV कार ने विदेशी मार्केट में धमाल मचा रखा है. इस एसयूवी की डिमांड विदेशी ग्राहकों में बढ़ती जा रही है. यह कार विदेशी बाजार में अपना कमाल दिखा रही है. इस कार को बाहर के ग्राहकों का जमकर प्यार मिल रहा है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
car
Courtesy: pexels

SUV Car: भारत में बनी एक एसयूवी कार को विदेशी ग्राहकों को जमकर प्यार मिल रहा है. विदेशी बाजार में यह एसयूवी कार जमकर कमाल कर रही है. एक्सपोर्ट के मामले में इसने अन्य कंपनी की कारों को काफी पीछे छोड़ दिया है. यह कार HONDA कंपनी की एकमात्र एसयूवी एलिवेट है. यह होंडा के पोर्टफोलियो की एकमात्र एसयूवी कार है और इस कार को विदेश में काफी अधिक पसंद किया जा रहा है. 

एक्सपोर्ट के मामले में इस कार ने हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और फॉक्सवैगन टाइगुन आदि मॉडल्स को काफी पीछे छोड़ दिया है. वहीं, घरेलू बाजार में इस कार की सेल एक्सपोर्ट की तुलना काफी कम है. फाइनेंशियल ईयर के पहले क्वार्टर यानी अप्रैल से जून के दौरान इसे भारत में औसतन 1812 ग्राहक ही मिल पाए हैं. वहीं इस कार की 3,553 यूनिट एक्सपोर्ट हुई हैं. 

क्वॉर्टर -1 में यह रही बिक्री की संख्या 

फाइनेंशियल ईयर 2025 के क्वॉर्टर-1 में मिडसाइज एसयूवी होंडा एलिवेट की 10659 यूनिट, फॉक्सवैगन टाइगुन की 5,466 यूनिट और किआ सेल्टोस की 1,764 यूनिट और हुंडई क्रेटा की मात्र 782 यूनिट ही एक्सपोर्ट हुई हैं. इस प्रकार होंडा एलिवेट की सबसे ज्यादा यूनिट एक्सपोर्ट की गई हैं. हालांकि देश के अंदर इस कार की डिमांड फॉक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर से ज्यादा है. एलिवेट को विदेशी बाजार में WR-V के नाम से बेचा जा रहा है. 

यह हैं होंडा एलिवेट के फीचर्स 

इस कार के बेस वैरिएंट यानी SV ट्रिम में डुअल फ्रंट एयरबैग, 16 इंच स्टील व्हील, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स, पुशबटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग सिस्टम, बेज फैब्रिक अपहोल्स्ट्री जैसे कई सारे फीचर्स मिलेंगे. 

इस रेंज के आगे आने वाले मॉडल्स होंडा एलिवेट V ट्रिम बेस मॉडल की तुलना ज्यादा प्रीमियम फीचर्स से लैस होगा. इसमें एक वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होता है. इसके साथ ही इसमें इन कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, चार स्पीकर ऑडियो, एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रिवर्स पार्किंग कैमरा आदि मिलेंगे. इस वैरिएंट में CVT ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा. 

इसके ऊपर होंडा एलिवेट VX ट्रिम मॉडल आता है. इसमें V ट्रिम की तुलना में 6 स्पीकर, 7 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस चार्जिंग, एलईडी फॉग लाइट, सिंगल पैनल सनरूफ, 17 इंच एलॉय व्हील, इलेक्ट्रिकली फोल्डेड ORVMs और लेन वॉच कैमरा फीचर्स शामिल हैं. इसके ऊपर ZX वैरिएंट्स को डुअल टोन एक्सटीरियर शेड्स के साथ बेचा जा रहा है. इसके टॉप मॉडल ZX में 10.25 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्राउन लेदक अपहोल्स्ट्री, ऑटो डिमिंग और डे/नाइट IRVM, सॉफ्ट टच डैशबोर्ड फिनिश, ADAS बेस्ड ड्राइवर असिस्टिव, 8 स्पीकर, 6 एयरबैग, सेफ्टी टेक्नोलॉजी के होंडा सेंसिंग सूट से लैस है. 

Disclaimer :  आपके द्वारा चुने गए वैरिएंट्स और मॉडल अलग भी हो सकते हैं. theindiadaily.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी के शोरूम को विजिट कर सकते हैं.