लग्जरी कारों के दीवाने हैं धोनी, जडेजा, रसेल, सुनील नारायण, देखें सभी का कलेक्शन

CSK-KKR Players Luxury Cars Collection: चेन्नई सुरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेयर्स के पास कौन-कौन सी कारें हैं, चलिए जानते हैं.

India Daily Live

CSK-KKR Players Luxury Cars Collection: IPL 2024 चल रहा है. इस दौरान चेन्नई सुरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. 8 अप्रैल को इन दोनों टीम्स के बीच हुए मैच में CSK 7 विकट से जीत गई है. इन दोनों टीम्स के खिलाड़ियों को महंगी कारों का शौक है. कई लोग जानना चाहते हैं कि क्रिकेट प्लेयर्स के पास कौन-कौन सी गाड़ियां तो यहां हम आपको इनके बारे में बता रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी से लेकर रविंद्र जडेजा और वेंकटेश अय्यर से लेकर सुनील नारायण तक जानते हैं इन प्लेयर्स की लग्जरी गाड़ियों के बारे में. चलिए जानते हैं CSK प्लेयर्स और KKR प्लेयर्स के पास कौन-कौन सी लग्जरी और विंटेज गाड़ियां हैं.

CSK प्लेयर्स की गाड़ियों का कलेक्शन: 

  • इस टीम के शिवम दूबे के पास Mercedes Benz है. यह एक लग्जरी SUV है. 

  • ऋतुराज गायकवाड़ BMW और Audi के मालिक हैं. 

  • रविंद्र जडेजा की बात करें तो इनके पास Audi Q7, Audi A4 और BMW S1 xDrive जैसी लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है. 

  • कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के पास तो लग्जरी गाड़ियों की लाइन लगी है. इनके पास Nissan Jonga, Land Rover Range Rover SUVs, Audi Q7, Hummer H2, Jeep Granz Cherokee, Ferrari, Rolls Royce समेत कई SUV और विंटेज कारें शामिल हैं. 

KKR प्लेयर्स की गाड़ियों का कलेक्शन: 

  • सुनील नारायण के पास Land Rover Range Rover और Audi SUV है. 

  • आंद्रे रसेल Nissan GTR, Mercedes Benz GLE और BMW M5 समेत कई कारों के मालिक हैं. 

  • वेंकटेश अय्यर के पास Toyota Fortuner SUV है. 

  • नीतीश राणा Audi RS5 V8, Range Rover, Mercedes Maybach S-Class समेत कई लग्जरी कारों के मालिक हैं. 

  • रिंकु सिंह Ford Endeavour, Toyota Innova Crysta और Mahindra Scorpio जैसी SUV हैं.

इन प्लेयर्स का कार कलेक्शन काफी शानदार है. SUV से लेकर विंटेज गाड़ियों तक इनका कलेक्शन काफी जबरदस्त है.