Citroen C3 Price Revealed: फ्रेंच ब्रांड Citroen ने अपने हाई-राइडिंग हैचबैक के लिए एक अहम फीचर अपडेट की घोषना की थी. इसके एक महीने के बाद Citroen C3 ऑटोमैटिक की कीमतों का भी खुलासा कर दिया है. केवल टॉप-स्पेक शाइन फॉर्म में उपलब्ध, C3 ऑटोमैटिक की कीमत 10 लाख रुपये से 10.27 लाख रुपये के बीच है. इसे ऑटोमैटिक चार वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. चलिए जानते हैं इसकी कीमत से फीचर्स तक सभी डिटेल्स.
Citroen C3 टर्बो ऑटोमैटिक को शाइन (10 लाख रुपये), शाइन वाइब पैक (10.12 लाख रुपये), शाइन डुअल टोन (10.15 लाख रुपये) और शाइन डुअल टोन वाइब पैक (10.27 लाख रुपये) वेरिएंट में पेश करता है. डुअल टोन वेरिएंट में टू-टोन एक्सटीरियर फिनिश मिलता है, जबकि वाइब पैक C3 में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किया गया है. C3 टर्बो शाइन डुअल टोन (9.30 लाख रुपये) और शाइन डुअल टोन वाइब पैक (9.42 लाख रुपये) वेरिएंट में उपलब्ध है, इसलिए इसके बराबर के ऑटोमैटिक की कीमत लगभग 85,000 रुपये ज्यादा है.
Shine- 9,99,800 रुपये
Shine Vibe Pack- 10,11,800 रुपये
Shine Dual Tone- 10,14,800 रुपये
Shine Dual Tone Vibe Pack- 10,26,800 रुपये
Citroen C3 के स्पेसिफिकेशन्स:
इसमें मैनुअल वेरिएंट जैसी ही खासियतें दी गई हैं. इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.2 इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और छह एयरबैग दिए गए हैं. हालांकि, C3 टर्बो AT में MyCitroen Connect स्मार्टफोन ऐप के जरिए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी की सुविधा मिलती है.
C3 में बेसाल्ट और C3 एयरक्रॉस जैसा ही 110hp, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और वही 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है. इस कीमत पर कुछ अन्य कार भी दी गई है जिनमें टाटा पंच (7.60 लाख-10 लाख रुपये) शामिल है. वहीं, हुंडई एक्सटर (8.23 लाख-10.43 लाख रुपये) भी मौजूद है.