कार के डैशबोर्ड पर दिख रही है ये वार्निंग लाइट तो हो जाएं सावधान, ये होता है मतलब

Car Warning Lights: जब भी हम कार चलाते हैं तो हमें इसके डैशबोर्ड पर लाइट्स दिखाई देती हैं जिनके बारे में हमें पता नहीं होता है. अपने डैशबोर्ड पर इन साइन्स को सही ढंग से समझना बेहद जरूरी है. यहां हम आपको इन्हीं के बारे में बता रहे हैं.

Freepik
India Daily Live

Car Warning Lights: कार के डैशबोर्ड पर अचानक दिखाई देने वाले साइन्स कई बार डरा सकते हैं लेकिन इन्हें समजना बेहद जरूरी है. ये साइन्स कई बार कार में खराबी को दर्शाते हैं. लोग इन्हें अनदेखा कर देते हैं जिससे आगे चलकर गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं. अपने डैशबोर्ड पर इन साइन्स को सही ढंग से समझना आपको ड्राइविंग के दौरान किसी भी समस्या का सामना करने में मदद करेगा और आपकी कार को सही रखने में भी मदद करेगा. 

आपके डैशबोर्ड पर मौजूद ये छोटी-छोटी लाइट्स क्या कहती हैं और इनका मतलब क्या होता है, इसके लिए हम आपको एक गाइड दे रहे हैं जो आपको यह समझने में मदद करेगी कि उनका क्या मतलब है.

कॉमन वार्निंग लाइट्स:

  • चेक इंजन लाइट: इंजन, ट्रांसमिशन या एमिशन सिस्टम में किसी तरह की समस्या

  • सर्विस इंजन सून लाइट: चेक इंजन लाइट के जैसे ही होती है, लेकिन कम जरूरी.

  • ऑयल प्रेशर लाइट: कम इंजन ऑयल प्रेशर या खराब ऑयल पंप 

  • टैम्प्रेचर लाइट: इंजन का ज्यादा गर्म होना या कूलेंट सिस्टम में समस्या.

  • बैटरी लाइट: बैटरी चार्ज नहीं हो रही है या इलेक्ट्रिक सिस्टम की समस्या.

  • ब्रेक लाइट: ब्रेक सिस्टम की समस्या जैसे घिसे हुए पैड या कम फ्लयूड.

  • एयरबैग लाइट: एयरबैग सिस्टम की खराबी.

  • टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) लाइट: कम टायर प्रेशर.

  • ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) लाइट: स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम की समस्या.

  • एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) लाइट: एबीएस सिस्टम की खराबी.

अन्य वार्निंग लाइट: 

  • ट्रांसमिशन लाइट: ट्रांसमिशन प्रॉब्लम या खराब सोलनॉइड.

  • फ्यूल लाइट: कम फ्यूल या फ्यूल सेंसर में परेशानी 

  • कूलेंट लाइट: कूलेंट का कम हो जाना या कूलेंट सिस्टम लीक

  • पावर स्टीयरिंग लाइट: पावर स्टीयरिंग सिस्टम में खराबी.

  • क्रूज कंट्रोल लाइट: क्रूज कंट्रोल सिस्टम की समस्या.

  • ट्रैक्शन कंट्रोल लाइट: ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम की खराबी.

  • डीजल पार्टिकुलेट फिल्टर (DPF) लाइट: DPF सिस्टम समस्या (डीजल इंजन के लिए).

  • हाइब्रिड सिस्टम लाइट: हाइब्रिड सिस्टम खराबी (हाइब्रिड व्हिकल्स के लिए).