menu-icon
India Daily

बाढ़ या पानी में डूब गई है कार तो क्या इंश्योरेंस का पैसा मिलेगा? यहां जानें 

Car Insurance: बारिश इतनी ज्यादा हो जाती है कि कई बार उसमें गाड़ी या बाइक खराब हो जाती हैं. जलभराव होने के चलते कार या बाइक के इंजन में पानी भर जाने की दिक्कत आती है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि कार इंश्योरेंस क्या इस तरह के वॉटर डैमेज को कवर करता है या नहीं. चलिए जानते हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Car Insurance
Courtesy: Canva

Car Insurance: बारिश का सीजन चल रहा है और इतनी ज्यादा बारिश हो रही है कि कई इलाकों में काफी जलभराव हो गया है. आए दिए ऐसी फोटोज और वीडियोज वायरल होती रहती हैं जिसमें कार के पानी में बह जाने या डूब जाने का मामला दिखाई देता है. पिछले दिनों से इस तरह के मामले बढ़ गए हैं. इस तरह के केसेज में एक बड़ा सवाल उभरकर आता है कि क्या बारिश-बाढ़ के दौरान पानी में डूबी गाड़ी याा बाइक पर इंश्योरेंस मिलता है और अगर मिलता है तो कितना मिलता है. 

सबसे पहले तो आपको यह समझने की जरूरत है कि इस तरह का इंश्योरेंस कैसे कवर होता है. किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा का नुकसान केवल कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज के जरिए ही होता है. इसमें नैचुरल क्लेमिटीज शामिल होती हैं. जब भी आप कोई इंश्योरेंस लें तो आपको उसके डॉक्यूमेंट अच्छे से चेक करने चाहिए कि आपको कार या बाइक के साथ कौन-सा इंश्योरेंस मिला है. कॉन्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी में आग, भूकंप, बाढ़, साइक्लोन आदि जैसी प्राकृतिक आपदा के अलावा एक्सीडेंट आदि भी शामिल होते हैं. अगर आपके पास कोई थर्ड पार्टी इंश्योरेंस है तो इसमें बाढ़ या पानी से खराब हुई कार या बाइक कवर नहीं होती है. 

क्या होती है कॉन्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी: 

कॉन्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी एक ऐसी कार पॉलिसी है जो कार मालिकों को पूरी तरह से सुरक्षा करती है. यह पॉलिसी न केवल दुर्घटना या थर्ड पार्टी के नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करती है, बल्कि कार को होने वाले दूसरे नुकसानों के लिए भी सुरक्षा प्रदान करती है. इनमें निम्न नुकसान शामिल हैं. 

  • चोरी या डकैती

  • आग या ब्लास्ट

  • प्राकृतिक आपदाएं (भूकंप, बाढ़, तूफान आदि)

  • जानवरों द्वारा किया गया नुकसान

  • शीशे या अन्य कंपोनेंट्स को नुकसान

कॉन्प्रिहेंसिव पॉलिसी के लाभ:

  • फुल कवरेज

  • नुकसान की भरपाई

  • मरम्मत या बदलाव के लिए मदद 

  • थर्ड पार्टी के दावों से सुरक्षा 

  • पर्सनल एक्सीडेंट कवर (ऑप्शनल)

आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आपको कॉम्प्रीहेंसिव इंश्योरेंस के साथ इंजन प्रोटेक्शन कवर और जीरो डेप्रिसिएशन जैसे ऐड-ऑन लेना होगा. इससे अगर कभी कार या बाइक के इंजन में पानी चला जाता है तो वो आसानी से कवर हो जाता है. 

किस तरह लें क्लेम: 

  • सबसे पहले तो आपको अपने इंश्योरर को इंफॉर्म करना होगा. इसके अलावा कार कंपनी को भी बताएं.

  • अब आपको जो भी गाड़ी का नुकसान हुआ है उसकी फोटोज या वीडियोज देनी होंगी. 

  • डैमेज को चेक करने के लिए सर्वेक्षक की रिपोर्ट लें. 

  • पॉलिसी, आरसी और ड्राइवर्स लाइसेंस जैसे डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें. 

  • इंश्योरर से फॉलोअप लें जिससे क्लेम आसानी से लिया जा सके.