menu-icon
India Daily

जिस बुज्जी कार पर इतरा रहे हैं प्रभास, क्या है उसकी खासियत, क्यों दिखती है इतनी अतरंगी?

Bujji Car: आज हम आपको प्रभास की बुज्जी कार के बारे में बता रहे हैं. इसके साइज से लेकर पावर तक सभी फीचर्स के बारे में जानें यहां. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Bujji Car
Courtesy: Social Media

Bujji Car: नाग अश्विन की अपकमिंग साइंस-फिक्शन थ्रिलर Kalki 2898 AD में एक ऐसी कार दिखाई गई है जो बेहद ही धांसू है. इस मूवी में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे स्टार्स हैं. मूवी की तो बात चल ही रही है लेकिन इससे ज्यादा बात हो रही है बुज्जी कार की. फिल्म निर्माताओं ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर टीजर जारी कर दिया है जिसमें फिल्म की कहानी के बारे में बताया गया है. इसमें ही AI कार को दिखाया गया है जिसे बुज्जी नाम दिया गया है. 

अगर आप सोच रहे हैं कि क्या कार को किसी AI या स्पेशल इफेक्ट के साथ बनाया गया है तो नहीं ऐसा नहीं है. निर्माताओं ने इस फ्यूचर व्हीकल बनाने के लिए महिंद्रा और जयम ऑटोमोटिव की मदद ली है. चलिए जानते हैं कि इस कार के बारे में इतनी बातचीत क्यों चल रही है और आखिर बुज्जी इतनी खास क्यों है?

क्या बुज्जी एक रियल व्हीकल है?

सबसे पहले डिजाइन से शुरू करते हैं. दोनों कंपनियों ने बुज्जी को एकदम रियल बनाने की कोशिश की है. इस कार का वजन 6 टन है. इसमें आगे की तरफ कस्टम-बिल्ट 34.4-इंच हबलेस रिम्स हैं, जबकि पीछे के हिस्से में एक सिंगल व्हील है. इससे बुज्जी को किसी भी डायरेक्शन में आसानी से चलाया जा सकता है. 

साइज और पावर: 

निर्माताओं ने ड्राइवर की तरफ एक स्पेशल कैनोपी का भी इस्तेमाल किया है, जो इसे किसी भविष्य के व्हीकल जैसा दिखाता है. साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 6075 मिमी की, 2186 मिमी की ऊंचाई और 3380 मिमी की चौड़ाई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इसमें मजबूत 47kw बैटरी सेटअप दिया गया है जो 126bhp की मैक्सिमम पावर और 9800Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है. इसकी तारीफ सिर्फ आनंद महिंद्रा ने ही नहीं बल्कि X के मालिक एलन मस्क ने भी की है.