आनंद महिंद्रा हुए इमोशनल…. जापान-कोरिया के दिलों पर राज कर रहीं इलेक्ट्रिक गाड़ियां

Bharat Mobility Show: हाल ही में दिल्ली में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक व्हिकल्स (EVs) BE 6 और XEV 9e को शोकेस किया. ये दो एडवांस मॉडल हैं जो महिंद्रा के बीईवी-स्पेसिफिक INGLO प्लेटफॉर्म पर बनाए गए हैं.

Bharat Mobility Show: हाल ही में दिल्ली में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक व्हिकल्स (EVs) BE 6 और XEV 9e को शोकेस किया. ये दो एडवांस मॉडल हैं जो महिंद्रा के बीईवी-स्पेसिफिक INGLO प्लेटफॉर्म पर बनाए गए हैं और इन्हें ग्लोबली काफी सराहना मिली है. इनमें जापान और कोरिया से आए प्रतिनिधि भी शामिल थे, जो इन नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की फोटोज लेते हुए देखे गए, जिससे महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा की भावनाओं का गहरा असर हुआ.

आनंद महिंद्रा ने X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए यह बताया कि किस तरह से पिछले कुछ वर्षों में स्थिति बदल गई है. उन्होंने कहा, "जब मैंने ऑटो इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी, तो हमारे इंडियन डेलीगेशन इंटरनेशनल ऑटो शो में जाकर विदेशों में बनी एडवांस कारों की फोटोज खींचते थे. अब, दिल्ली में हाल ही में आयोजित भारत मोबिलिटी शो में जापान और कोरिया के प्रतिनिधियों को हमारी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी काफी अच्छी लगी और उन्होंने काफी इमोशनल रिस्पॉन्स दिया."

BE6 और XEV9e: भारत की इलेक्ट्रिक व्हिकल इनोवेशन

BE6 और XEV9e दोनों को उनके फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और एडवांस फीचर्स के लिए सराहा गया. BE 6 जिसमें स्पोर्टी डिजाइन है, और XEV 9e, जिसमें स्लिक एसयूवी-कूप डिजाइन है, दोनों ही 59kWh से लेकर 79kWh बैटरी पैक के अलग-अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं. ये वेरिएंट्स 170kW और 210kW मोटर ऑप्शन्स के साथ आते हैं, जो फुल चार्ज पर क्रमशः 683 किमी (BE6 के लिए) और 656 किमी (XEV9e के लिए) की रेंज देते हैं.

आनंद महिंद्रा का यह इमोशनल जवाब यह दिखाता है कि भारत ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कितनी लंबी दूरी तय की है. वह समय अब बीत चुका है जब भारतीय प्रतिनिधिमंडल वेस्टर्न देशों से इनोवेशन को सीखने के लिए जाते थे और अब वह समय आ गया है जब तकनीकी रूप से एडवांस देश भारत की ओर प्रेरणा लेने के लिए मुड़ रहे हैं. यह बदलाव भारत की बढ़ती ताकत और इलेक्ट्रिक व्हिकल बाजार में इसके बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है.