भारत में BGauss RUV350 का प्रोडक्शन होगा शुरू, कीमत 1.10 लाख रुपये

BGauss RUV350 India Production: इलेक्ट्रिक व्हीकल की मार्केट बढ़ती जा रही है और अब BGauss कंपनी के पूरे देश में 120 से ज्यादा डीलरशिप हैं. कंपनी की BGauss RUV350 बाइक का प्रोडक्शन कंपनी के महाराष्ट्र वाले प्लांट में शुरू कर दिया गया है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

BGauss
India Daily Live

BGauss RUV350 India Production: इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) स्टार्ट-अप, BGauss ने महाराष्ट्र के पुणे के चाकन में अपने मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट में अपने टू व्हीलर RUV350 को बनाना शुरू कर दिया है. कंपनी ने इसकी घोषणा कर दी है. बता दें कि BGauss RUV350 की कीमत 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. BGauss के पास वर्तमान में देश भर में 120 से ज्यादा डीलरशिप नेटवर्क हैं. BGauss RUV350 इलेक्ट्रिक बाइक में क्या कुछ खास दिया गया है और यह कितनी दमदार है, चलिए जानते हैं.

BGauss RUV350 की खासियतों की बात करें तो इसमें हाई एफिशियंसी वाली लिथियम-आयन बैटरी है, जो इन-व्हील हाइपरड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ी है और एक बार चार्ज करने पर 145 किमी तक की रेंज उपलब्ध कराती है. इसकी मैक्सिमम स्पीड 75 किमी प्रति घंटा होने का दावा किया जा रहा है. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर व्हीकल में मेटल बॉडी दी गई है और इसमें 16 इंच के बड़े एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं. हेलमेट के अलावा, चार्जर और अन्य जरूरी चीजों के लिए स्टोरेज स्पेस दी गई है. 

BGauss RUV350 के स्पेसिफिकेशन्स:

BGauss RUV350 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इंटीग्रेटेड नेविगेशन और रिमोट डायग्नोस्टिक्स सिस्टम के साथ डिजिटल TFT क्लस्टर है. इसमें डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है जिसमें कॉल नोटिफिकेशन और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की जानकारी मिलेगी. इसमें क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड, रिवर्स मोड, फॉल सेंस, साइड और मेन स्टैंड सेंसर और वेकेशन मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

इसके अलावा इस बाइक का डिस्प्ले लाइव वाहन ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, गॉड मोड, एक ड्यूल थीम, दिन और रात मोड के लिए फोटोमेट्रिक डिस्प्ले, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, स्पीड, बैटरी स्टेटस और रेंज जैसी जानकारी मिलती है. BGauss RUV 350 ने दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल सड़क उमलिंग ला तक पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया है. यह बाइक पहली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है जिसने यह नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है.