menu-icon
India Daily

फरवरी में इन 10 कारों ने उड़ाया गर्दा, क्रेटा तीसरे स्थान पर खिसकी, नंबर एक पर बैठी ये SUV

फरवरी में कई कारों ने अपना दमखम दिखाया. कई कारें जो पहले नंबर पर पैठ जमाए बैठी थी वो लुढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गई. हुंडई क्रेटा (ICE + EV) 16,317 यूनिट बेचकर तीसरे स्थान पर रही. फरवरी 2024 में 15,276 यूनिट से बेहतर प्रदर्शन किया.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Best Selling Cars in February 2025
Courtesy: Pinterest

Best Selling Cars In February 2025: पिछले महीने यानि फरवरी में एक से बढ़कर एक गाड़ियों ने तहलका मचाया है.  लेकिन टॉप 10 कारें कौन सी हैं जिनकी फरवरी में सबसे ज्यादा डिमांड थी. साथ ही पहले नंबर पर कौन रहा इसके बारे में हम यहां जानते हैं.

 क्रेटा जो थी वो तीसरे नंबर पर रही बिक्री के मामले में लेकिन पहले नंबर पर एक SUV ने अपना कब्जा जमा लिया था. 

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स

फरवरी 2025 में मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार बन गई. इसकी 21,461 यूनिट्स बिकीं, जो जनवरी 2025 में 15,192 यूनिट्स और फरवरी 2024 में 14,168 यूनिट्स की तुलना में मज़बूत वृद्धि दर्शाती है.

मारुति वैगन आर

मारुति वैगन आर ने 19,879 यूनिट्स के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. हालांकि, जनवरी 2025 में इसकी बिक्री 24,078 यूनिट्स से कम हुई, लेकिन फरवरी 2024 में यह 19,412 यूनिट्स के करीब रही.

हुंडई क्रेटा

हुंडई क्रेटा (ICE + EV) 16,317 यूनिट बेचकर तीसरे स्थान पर रही. जनवरी 2025 में 18,522 यूनिट से इसमें गिरावट देखी गई, लेकिन फरवरी 2024 में 15,276 यूनिट से बेहतर प्रदर्शन किया.

मारुति स्विफ्ट

फरवरी 2025 में मारुति स्विफ्ट 16,269 इकाइयों के साथ दूसरे स्थान पर रही. यह जनवरी 2025 में 17,081 इकाइयों से थोड़ा कम था, लेकिन फरवरी 2024 में 13,165 इकाइयों से उल्लेखनीय उछाल दिखा.

मारुति बलेनो

पांचवें स्थान के लिए, मारुति बलेनो की 15,480 इकाइयां बिकीं, जो जनवरी 2025 में 19,965 इकाइयों और फरवरी 2024 में 17,517 इकाइयों से कम है.

मारुति ब्रेजा

मारुति ब्रेजा ने 15,392 यूनिट्स के साथ छठा स्थान हासिल किया. इसने जनवरी 2025 में 14,747 यूनिट्स से बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन फरवरी 2024 में 15,765 यूनिट्स से थोड़ा कम रहा.

टाटा नेक्सन

फरवरी 2025 में 15,349 इकाइयों के साथ टाटा नेक्सन दूसरे स्थान पर रही. जनवरी 2025 में 15,397 इकाइयों से इसमें मामूली गिरावट दर्ज की गई, लेकिन फरवरी 2024 में 14,395 इकाइयों से इसमें सुधार हुआ.

मारुति अर्टिगा

मारुति अर्टिगा ने 14,868 इकाइयों के साथ आठवां स्थान प्राप्त किया, जो जनवरी 2025 में 14,248 इकाइयों से वृद्धि है, लेकिन फरवरी 2024 में 15,519 इकाइयों से कम है.

मारुति डिजायर

फरवरी 2025 में मारुति डिजायर की 14,694 यूनिट्स बिकीं। जनवरी 2025 में 15,383 यूनिट्स से इसमें मामूली बढ़ोतरी देखी गई, लेकिन फरवरी 2024 में 15,837 यूनिट्स से कम थी.

टाटा पंच

टाटा पंच (ICE + EV) 14,559 यूनिट्स के साथ शीर्ष दस में शामिल रही. जनवरी 2025 में इसकी बिक्री 16,231 यूनिट्स और फरवरी 2024 में 18,438 यूनिट्स से कम रही.

हुंडई क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

जनवरी में अगर आप चलंगे तो आंकड़ों के अनुसार हुंडई क्रेटा सबसे ज्यादा बिकी. लेकिन फरवरी 2025 में यह खिसक कर तीसरे नंबर पर आ गई. मारुति फ्रोंक्स ने अपना दबदबा दिखाते हुए टॉप पर आ गई. वहीं दूसरे नंबर पर वैगन आर.