menu-icon
India Daily

अपने लिए खरीदनी है पहली कार, ये Hatchbacks Cars बनेंगी आपकी पहली पसंद

Best Hatchbacks Car: अगर आप अपने लिए नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं और वो हैचबैक को यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन्स के बारे में बता रहे हैं. इनमें  Maruti Suzuki Swift, Maruti Suzuki WagonR, Maruti Suzuki Baleno, Maruti Suzuki Alto और Tata Tiago शामिल हैं. ये सभी मई में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 कारों में शामिल थीं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Best Hatchbacks Car To Buy
Courtesy: Maruti

Best Hatchbacks Car: भले ही SUV का क्रेज भारतीय बाजार पर हावी हो रहा है, लेकिन हैचबैक की बिक्री हर महीने बढ़ती जा रही है. इस स्टेबल पोजिशन का एक बड़ा कारण इस सेगमेंट में किफायी कीमत वाली कार का होना है. हैचबैक कारों में कई खूबिया और बेहतर फ्यूल एफिशियंसी होती है. यह उन लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित होंगी जो शहर के अंदर की आने-जाने के लिए अपने लिए कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं और वो भी बजट में. 

अगर आप भी अपने परिवार के लिए हैचबैक घर लाने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ अच्छी कार्स की लिस्ट दे रहे हैं जिनमें Maruti Suzuki Swift, Maruti Suzuki WagonR, Maruti Suzuki Baleno, Maruti Suzuki Alto और Tata Tiago शामिल हैं. 

Maruti Suzuki Swift:

इंजन के मामले में, मारुति सुजुकी स्विफ्ट 1.2 लीटर Z सीरीज 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 5 स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल AMT से जुड़ा है. मैनुअल के लिए 24.8 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक के लिए 25.75 किमी/लीटर माइलेज के साथ, स्विफ्ट एक बेहतरीन विकल्प है. खासकर 6 से 10 लाख रुपये की कीमत वाले ब्रैकेट में यह पिछले काफी समय से लोगों की फेवरेट रही है. 

Maruti Suzuki WagonR: 

वैगनआर में दो बेहद एफिशियंट इंजन हैं. इनमें एक 1.2 लीटर और एक 1 लीटर यूनिट है. ये दोनों ही पांच-स्पीड मैनुअल/एएमटी के साथ आते हैं. वैगनआर में पेट्रोल पर 25.19 किमी/लीटर और सीएनजी पर 34.05 किमी/किलोग्राम तक की माइलेज दी गई है. हालांकि, यह कहना गलत नही होगा कि भारत में वैगनआर को फेसलिफ्ट या जनरेशन अपग्रेड की आवश्यकता है.

Maruti Suzuki Baleno:

बलेनो 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है और इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है. यह पेट्रोल पर 22.94 किमी/लीटर और सीएनजी पर 30.61 किमी/किलोग्राम तक की माइलेज देती है. बलेनो को एक वैल्यू-फॉर-मनी हैचबैक बनाता है.

Maruti Suzuki Alto:

ऑल्टो को भारत की सबसे लोकप्रिय हैचबैक में से एक माना जाता है और यह वैल्यू-फॉर-मनी पैकेज है, जो शहर के लिए खास तौर पर बनाई गई है. ऑल्टो K10 में 5 स्पीड मैनुअल/AMT के साथ 1 लीटर पेट्रोल इंजन है. 24.39 किमी/लीटर तक बेहतरीन माइलेज के साथ, ऑल्टो को मैक्सिमम बचत के लिए CNG ट्रिम्स के साथ भी पेश किया गया है. 

Tata Tiago: 

1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल या 5 स्पीड AMT ट्रांसिमशन दिया गया है. माइलेज की बात करें तो पेट्रोल के लिए 19 किमी/लीटर तक है. इसके अलावा टियागो केवल एक 5 स्पीड मैनुअल के साथ CNG ट्रिम्स में उपलब्ध है, जो 26.49 किमी/किलोग्राम का माइलेज देता है. टियागो ईवी की बात करें तो हैचबैक दो बैटरी पैक में आती है जिसमें एक 19.2kWh और एक 24kWh पैक शामिल है. इन बैटरी पैक के साथ, इलेक्ट्रिक हैचबैक के साथ 50 किमी से 315 किमी तक का दावा किया गया है.