menu-icon
India Daily

Bajaj Freedom CNG की क्रैश टेस्ट में सामने आई सच्चाई, जानिए कितनी सेफ है यह बाइक? 

Bajaj Freedom CNG: विश्व की पहली सीएनजी बाइक भारत में बजाज ने लॉन्च कर दी है. इसकी सारी डिटेल्स भी आ चुकी हैं. अब इस बाइक के क्रैश टेस्ट का रिजल्ट भी सामने आ गया है, जिसमें पता चल गया है कि यह बाइक कितनी मजबूत है. इस बाइक के कुल 11 क्रैश टेस्ट कराए गए हैं. आइए जानते हैं कि बजाज की इस बाइक के क्रैश टेस्ट का रिजल्ट क्या रहा है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
bajaj
Courtesy: social media

Bajaj Freedom CNG: दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल बजाज फ्रीडम 125 सीसी मार्केट में धूम मचाने को आ गई है. इस मोटरसाइकिल के फीचर्स और पावर की डिटेल्स तो सबके सामने आ ही गई हैं. अब इस बाइक को लेकर लोगों के मन में एक ही सवाल है कि क्या इस बाइक की राइड सुरक्षित है या नहीं. अब इस सवाल का जवाब भी आ गया है. इस मोटरसाइकिल के करीब 11 क्रैश टेस्ट हुए हैं, जिसमें इस सवाल का जवाब मिला है कि यह बाइक लोगों के लिए सुरक्षित है अथवा नहीं है. 

बजाज की इस बाइक पर 11 अलग-अलग सेफ्टी टेस्ट हुए हैं. इसमें बाइक को ट्रक से कुचलवाया भी गया है, लेकिन बाइक ने सारे 11 टेस्ट पास कर लिए हैं. सबसे खास बात यह है कि टेस्ट के बाद भी बाइक का शेप वैसा ही रहा जैसा कि टेस्ट के पहले था. इस दौरान बाइक के सीएनजी टैंक में किसी भी प्रकार का कोई लीकेज नहीं मिला. इस कारण आग लगने की संभावना नगण्य ही रहने वाली है. इसके अर्थ यह है कि बाइक सेफ्टी के मामले में भी जोरदार रहने वाली है. सीएनजी से चलेगी तो प्रदूषण कम करने के साथ ही पेट्रोल से कम खर्चे में कई किलोमीटर की दूरी तय करेगी. आइए जानते हैं कि इस बाइक को किन टेस्ट से होकर गुजराना पड़ा है. 

कोलिजन टेस्ट 

इस बाइक को 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 1.5 टन के रनिंग कोलिजन से टक्कर मारकर क्रैश किया गया. इस टेस्ट से इसकी फ्रंट सेफ्टी का पता लगा. इस टेस्ट को बाइक ने आसानी से पास कर लिया . 

ट्रक रन ओवर 

10 टन वजन लदे ट्रक को इस बाइक के ऊपर से गुजारा गया. इस टेस्ट को भी इस बाइक ने आराम से पास कर लिया. ट्रक के चढ़ने के बाद भी इस बाइक के सेफ्टी टैंक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और न ही कोई किसी भी प्रकार का डैमेज देखने को मिला. 

9 अन्य टेस्ट में भी रही अव्वल 

इस बाइक के 9 अन्य टेस्ट भी किए गए. इस सभी टेस्ट में 50 किली का फिलिंग यूनिट स्ट्रेंथ टेस्ट, फ्रंटल पेंडुलम टेस्ट, रियर इम्पैक्ट टेस्ट, लेफ्ट साइड इम्पैक्ट टेस्ट, लेफ्ट साइड इम्पैक्ट टेस्ट, राइट साइड इम्पैक्ट टेस्ट, दो तरह के CNG वॉल्व इम्पैक्ट टेस्ट, वर्टिकल ड्रॉप टेस्ट और 20G पुल आउट टेस्ट किया गया. इन सभी टेस्ट में बजाज की फ्रीडम सीएनजी 125 सीसी आराम से पास हो गई.