menu-icon
India Daily

कहां और कैसे मिलेगी बजाज की CNG वाली बाइक? सबकुछ यहां जान लीजिए

बजाज ऑटो अपने यूजर्स के लिए एक सरप्राइज लेकर आया है जिसकी हर तरफ बात हो रही है. बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकल बजाज फ्रीडम 125 लॉन्च की है जिसको आप खरीद सकते हैं तो अगर आप इसको खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले इसकी कीमत जान लें.

auth-image
Edited By: India Daily Live
BAJAJ CNG
Courtesy: Social Media

बजाज ऑटो अपने यूजर्स के लिए एक सरप्राइज लेकर आया है जिसकी दुनियाभर में चर्चा चल रही है. जी हां, हम बात कर रहे हैं दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकल बजाज फ्रीडम 125 की जो मार्केट में आ गया है और लोगों ने इसको खरीदना शुरू कर दिया है. पुणे में इसकी डिलीवरी भी की जा रही है. जब से सीएनजी बाइक लॉन्च हुई है तब से ही इसकी चर्चाएं हो रही है. तो चलिए आज हम आपको बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी मोटरसाइकल के तीनों वेरिएंट के बारे में डिटेल देते हैं कि इसमें लोन, किस्त और ब्याज दर समेत कितना खर्चा आएगा.

सबसे पहले हम बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी मोटरसाइकल की कीमत और खासियत के बारे में बात करें तो, बजाज फ्रीडम 125 एनजी 04 के आपको तीन वेरिएंट मिल जाएंगे, जो कि ड्रम एलईडी, डिस्क एलईडी और ड्रम ऑप्शन में हैं.

कैसे मिलेगी बजाज की CNG वाली बाइक?

इनके प्राइस की बात करें तो 95 हजार रुपये से लेकर 1.10 लाख रुपये तक की है. इस बाइक का मॉडल काफी अच्छा बनाया गया है. साथ ही इसमें कई खूबियां भी हैं. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी समेत इसमें 2 लीटर का फ्यूल टैंक और सीट के नीचे 2 kg का सीएनजी टैंक अटैच है.

बजाज फ्रीडम 125 के बेस वेरिएंट फ्रीडम 125 NG04 Drum जिसकी शोरूम प्राइज 95 हजार रुपये है और अगर इसके ऑन-रोड प्राइज की बात करें तो इसकी कीमत 1.10 लाख रुपये है. बजाज फ्रीडम 125 के बेस वेरिएंट फ्रीडम 125 NG04 Drum जिसकी शोरूम प्राइज 95 हजार रुपये है और अगर इसके ऑन-रोड प्राइज की बात करें तो इसकी कीमत 1.10 लाख रुपये है. अगर आप इस वेरिएंट को 20 हजार की डाउन पेमेंट के साथ फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको यह 90 हजार रुपये लोन में मिलेगा. अगर आपने 3 साल के लोन में लिया और ब्याज दर 9 प्रतिशत है तो फिर अगले 36 महीनों तक के लिए आपको 2,862 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे.