Bajaj Freedom CNG Bike: बजाज ऑटो ने शुक्रवार को दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल लॉन्च की जिसका नाम Freedom है. 125 सीसी की इस मोटरसाइकिल में 2 किलो अंडर-सीट सीएनजी टैंक दिया गया है. साथ ही 2 लीटर का पेट्रोल टैंक भी है. आप एक स्विच दबाकर आसानी से पेट्रोल और सीएनजी के बीच स्विच कर सकते हैं. बजाज ऑटो का दावा है कि यह मोटरसाइकिल दूसरी पेट्रोल बाइक की तुलना में कम फ्यूल खर्च करती हैं और 50% तक पैसा बचा सकती हैं.
Bajaj CNG Bike को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन देखने को मिले हैं. लोग इस बाइक को लेकर काफी उत्साहित हैं और जानना चाहते हैं कि क्या यह बाइक सही में उतनी ही पावरफुल है जितनी बताई जा रही है. चलिए जानते हैं.
एक व्यक्ति ने X पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए पूछा कि क्या यह गोबर गैस पर चल सकती है. वहीं, एक व्यक्ति ने इसके लुक को लेकर कहा है कि ये साइड एंगल से ग्रासहॉपर यानी टिड्डा लग रहा है. इसके अलावा कई लोगों ने इस बाइक की सीट पर तफरी लेते हुए कमेंट किया है कि इस बाइक की सीट पर 5 लोग तो आराम से बैठ जाएंगे. एक व्यक्ति ने एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा कि बजाज वाले गरीब को CNG का लालच देकर मार गए.
Freedom के तीन वेरिएंट हैं जिसमें ड्रम ब्रेक वाले बेस वेरिएंट की कीमत 95,000 रुपये है. ड्रम ब्रेक और एलईडी हेडलैंप वाले वेरिएंट की कीमत 1.05 लाख रुपये होगी. वहीं, टॉप-एंड डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट की कीमत 1.10 लाख रुपये होगी. ये सभी एक्स-शोरूम कीमत हैं.
बजाज का दावा है कि Freedom 125 अकेले सीएनजी (105 किमी/किलोग्राम की फ्यूल एफिशियंसी) पर लगभग 213 किलोमीटर और पेट्रोल (65 किमी/लीटर की पेट्रोल एफिशियंसी) पर अतिरिक्त 117 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. कुल मिलाकर, यह 330 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर करें क्लिक