menu-icon
India Daily

Bajaj Chetak: मार्च में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का बजा डंका, बिक्री के मामले में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

बजाज ऑटो ने चेतक के लिए अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की है. 34,863 यूनिट की डिलीवरी हुई. प्रतिदिन औसतन 1,124 से अधिक स्कूटर है. इस शानदार प्रदर्शन ने वित्तीय वर्ष के लिए रिकॉर्ड दर्ज किया है. कुल बिक्री 230,761 यूनिट से अधिक हुई है. पिछले वर्ष की 106,624 यूनिट की बिक्री हुई थी. 116% की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
 Bajaj Chetak Electric Scooters
Courtesy: Pinterest

Best Electric Scooter India: बजाज ऑटो के चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर ने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला ई-स्कूटर बनकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. इसकी बिक्री मार्च 2025 में 34,863 यूनिट तक पहुंच गई. जो एक रिकॉर्ड है. यह उपलब्धि टिकाऊ गतिशीलता समाधानों के प्रति उपभोक्ताओं के स्पष्ट रुझान को रेखांकित करती है. इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार में बजाज ऑटो की रणनीतिक स्थिति को दर्शाती है.

मार्च 2025 में, बजाज ऑटो ने चेतक के लिए अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की, जिसमें 34,863 यूनिट की डिलीवरी हुई. जो कि प्रतिदिन औसतन 1,124 से अधिक स्कूटर है. इस शानदार प्रदर्शन ने वित्तीय वर्ष के लिए रिकॉर्ड वार्षिक बिक्री में योगदान दिया. कुल बिक्री 230,761 यूनिट से अधिक हो गई. यह पिछले वर्ष की 106,624 यूनिट की बिक्री की तुलना में 116% की उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है.

20% की हिस्सेदारी 

कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में 20% की बाजार हिस्सेदारी की सूचना दी, जो पिछले साल के 11% से लगभग दोगुनी है. इस वृद्धि का श्रेय इस साल उठाए गए कई सक्रिय उपायों को दिया जा सकता है, विशेष रूप से दिसंबर 2024 में नई 35 सीरीज की शुरूआत. जिसे उपभोक्ताओं द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.

टीवीएस

टीवीएस दूसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी है। टीवीएस आईक्यूब की बिक्री 30,453 यूनिट तक पहुंच गई, जो 23 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी दर्शाती है। वित्त वर्ष 2025 में, टीवीएस ने 237,551 यूनिट बेचीं, जो वित्त वर्ष 2024 की 183,189 यूनिट से 30 प्रतिशत अधिक है, जिससे 21 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल हुई।

ओला इलेक्ट्रिक

ओला इलेक्ट्रिक ने तीन साल तक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में अपना दबदबा बनाए रखा है. मार्च 2025 में इसने 23,430 यूनिट्स बेचीं, जिससे बाजार का 18 प्रतिशत हिस्सा हासिल हुआ और फरवरी में चौथे स्थान पर आने के बाद यह फिर से तीसरे स्थान पर आ गई.

एथर एनर्जी

मार्च 2025 में, एथर एनर्जी ने 15,446 ई-स्कूटर बेचे, जो 12 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ चौथे स्थान पर रहा. उन्होंने कुल 130,913 इकाइयां बेचीं, जो साल-दर-साल 20 प्रतिशत की वृद्धि है, और 11.40 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी है, जो वित्त वर्ष 2024 में 11.50 प्रतिशत से थोड़ी कम है. अक्टूबर 2024 में 16,233 इकाइयों के बाद यह एथर की दूसरी सबसे अधिक मासिक बिक्री है.

हीरो मोटोकॉर्प

हीरो मोटोकॉर्प ने वित्त वर्ष 2025 में 7,977 यूनिट्स का रिकॉर्ड मासिक खुदरा प्रदर्शन हासिल किया, जो अक्टूबर (7,350 यूनिट्स) और नवंबर 2024 (7,344 यूनिट्स) से आगे निकल गया. इससे कुल बिक्री 48,668 यूनिट्स हो गई, जो साल-दर-साल 175 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि (वित्त वर्ष 2024: 17,720 यूनिट्स) को दर्शाता है.