Audi India EV Charging Point: लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी ऑडी इंडिया ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों को रखने वालें ग्राहकों को गुड न्यूज दी है. कंपनी ने बताया कि उसने पूरे भारत में 6,500 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग पॉइंट की स्थापना की है. जर्मन कार निर्माता ने अपने 'चार्ज माई ऑडी' पहल के दूसरे चरण के तहत ये चार्जर स्थापित किए हैं.
ऑटोमेकर ने कहा कि ब्रांड ने देश में लक्जरी ईवी को अपनाने में तेजी लाने के लिए 16 नए पार्टनर जोड़े हैं.
इसमें कहा गया है कि इनमें से 75 प्रतिशत से अधिक स्थान डीसी फास्ट-चार्जिंग तकनीक से लैस हैं. नेटवर्क को सुविधा बढ़ाने, चार्जिंग समय को कम करने और इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग का समर्थन करने के लिए डिजाइन किया गया है.
कंपनी के अनुसार चरण-II विस्तार ने राजमार्गों, शहरी केंद्रों और वाणिज्यिक जहगों के साथ रणनीतिक स्थानों पर 5,500 से अधिक नए चार्जिंग पॉइंट जोड़े गए हैं. जिससे ऑडी ई-ट्रॉन के मालिकों को लंबी दूरी की यात्रा और दैनिक आवागमन में आसानी होगी. ऑडी इंडिया ने इस नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 16 नए ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदाताओं के साथ साझेदारी की है.
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, 'भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की गति तेज हो रही है. ऐसे में एक मजबूत चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करना महत्वपूर्ण है और 6,500 से अधिक चार्जिंग पॉइंट और डीसी फास्ट चार्जर्स पर ध्यान केंद्रित करके हम सुविधा बढ़ा रहे हैं. चार्जिंग का समय कम कर रहे हैं और अपने ग्राहकों के लिए पहुंच का विस्तार कर रहे हैं.'
कंपनी ने कहा कि हमारी 'चार्ज माई ऑडी' पहल का दूसरा चरण ईवी स्वामित्व अनुभव को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. ढिल्लन ने कहा, हमारे साझेदार इस यात्रा में अभिन्न अंग बने हुए हैं. हम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बदलाव को एक साथ लाने के लिए तत्पर हैं.' कंपनी की माई ऑडी पहल को चार्जपॉइंट ऑपरेटरों के नेटवर्क का समर्थन प्राप्त है. जिसमें शेल इंडिया, अडानी टोटल एनर्जीज ई-मोबिलिटी, चार्ज जोन, स्टैटिक आदि शामिल हैं.