menu-icon
India Daily

Tesla Showrooms In India: ‘भारत में मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं…’ टेस्ला की भारत एंट्री को लेकर आनंद महिंद्रा का पोस्ट वायरल

टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर आनंद महिंद्रा ने कहा है कि वो भारत में मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इसे लेकर आनंद महिंद्रा ने पोस्ट भी किए हैं, चलिए देखते हैं क्या है इनका कहना.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Anand Mahindra

Tesla Showrooms In India: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भरोसा जताया है कि अगर एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला भारतीय बाजार में एंट्री करती है, तो उनकी कंपनी उससे मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला ने नई दिल्ली और मुंबई में दो शोरूम खोलने के लिए जगहों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है, जिससे यह संकेत मिलता है कि कंपनी भारत में एंट्री की योजना को तेजी से आगे बढ़ा रही है.

आनंद महिंद्रा से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक यूजर ने सवाल किया, "अगर एलन मस्क अपनी टेस्ला को भारत लाते हैं, तो आप इस मुकाबले को कैसे संभालेंगे? क्या आप तैयार हैं?" यहां देखें ट्वीट: 

 

महिंद्रा ने दिया बड़े कॉन्फिडेंस से जवाब:

इस पर महिंद्रा ने बड़े कॉन्फिडेंस से जवाब दिया. उन्होंने 1991 में भारत में आर्थिक सुधारों का उदाहरण देते हुए बताया कि उस समय कई विदेशी कार कंपनियां जैसे डेवू, फोर्ड, जनरल मोटर्स और हुंडई भारतीय बाजार में आई थीं. तब भी लोगों ने यही सवाल पूछा था कि महिंद्रा जैसी कंपनियों से टक्कर ले पाएगी. महिंद्रा ने लिखा, "हमसे ऐसे सवाल 1991 के बाद से पूछे जा रहे हैं. टाटा, मारुति और तमाम बहुराष्ट्रीय कंपनियों से हम कैसे मुकाबला करेंगे? लेकिन हम आज भी मजबूती से खड़े हैं."

महिंद्रा का दीर्घकालिक विजन: 

आनंद महिंद्रा ने आगे कहा कि उनकी कंपनी भविष्य में भी टेस्ला समेत सभी कॉम्पेटीटर्स का सामना करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, "हम पागलों की तरह मेहनत कर रहे हैं जिससे हम आने वाले 100 वर्षों तक भी मजबूती से टिके रहें."

महिंद्रा की EV सेगमेंट में मजबूती

महिंद्रा लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में इन्वेस्ट कर रही है. हाल ही में कंपनी ने अपनी XUV400 और पूरी तरह से इलेक्ट्रिक XUV.e8 को लॉन्च किया है, जो इस सेगमेंट में उनकी मजबूत पकड़ को दर्शाता है.

टेस्ला ने भारत में रुचि दिखाते हुए हाल ही में टेस्ला एडवाइजर, इनसाइड सेल्स एडवाइजर और कंज्यूमर एंगेजमेंट मैनेजर जैसी कई नौकरियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके अलावा, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क के बीच हुई मुलाकात के बाद टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर अटकलें और तेज हो गई हैं.