7 Seater Car: भारत में किसी भी कार की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि वो फैमिली के लिए कितनी सही है. जहां कई छोटे परिवार हैचबैक, सेडान और एसयूवी की तरफ जाते हैं. वहीं, सभी बड़े परिवार प्राइमरी या सेकेंडरी गाड़ी के तौर पर 7 सीटर कार रखना पसंद करते हैं. इस मांग को ध्यान में रखते हुए, कार कंपनियां भारत में MUV और SUV सेगमेंट में कई ऑप्शन्स उपलब्ध कराते हैं.
कई कंपनियां 7 सीटर गाड़ी उपलब्ध कराती हैं. अगर आप अपने लिए फैमिली कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन्स की लिस्ट दे रहे हैं जिन्हें आप चेक कर सकते हैं.
इस कीमत और सेगमेंट के मामले में मारुति अर्टिगा एक अच्छा ऑप्शन है. यह बड़ी फैमिली के लिए सही रहेगी. हाई कैटेगरी में होने के चलते, एर्टिगा तीनों लाइन्स में जगह के मामले में सबसे अच्छा बैलेंस देती है. जबकि CNG वेरिएंट पर भी अच्छा बूट स्पेस दिया गया है और जगह के मामले में कोई कमी नहीं की गई है. इसके केबिन काफी हवादार हैं.
टोयोटा रुमियन के साथ 20 लाख से कम के कंपनी इस सेगमेंट में जगह बनाने में कामयाब हो गई है. अर्टिगा के मुकाबले, रुमियन कुछ कॉस्मेटिक चेंजेज के साथ आती है. इसमें लैग स्पेस काफी ज्यादा है और लोगों को इसमें बैठने में दिक्कत नहीं होती है. टोयोटा रुमियन एक अच्छी और बड़ी 7 सीटर कार है.
अगर मजबूती और टिकाऊपन की बात करती है तो महिंद्रा बोलेरो आपके लिए सही रहेगी. इसका सिंपल डिजाइन काफी अच्छा लगता है. बोलेरो में 7 लोगों के बैठने की जगह है. पीछे की तरफ दो जंप सीटें हैं. इसमें यूटिलिटी और प्रैक्टिकैलिटी पर ध्यान दिया जाता है. यह काफी कंफर्टेबल रहेगी.
7 सीटर SUV सेगमेंट उन लोगों के लिए एक लोकप्रिय सेगमेंट है जो MUV चलाने से बचना चाहते हैं. टाटा मोटर्स की एकमात्र थ्री-लाइन SUV टाटा सफारी XUV700 को कड़ी टक्कर देती है. यह लग्जरी, कंफर्ट और फीचर्स, सभी कुछ देती है. यह अपने कॉम्पिटिटर्स की तुलना में थ्री लाइन में बेहतर पैकेज्ड स्पेस देती है. इसमें पावरफुल डीजल पावरट्रेन है जो लंबी यात्रा के लिए एकदम सही है.
जब आप पहली बार रेनॉल्ट ट्राइबर को देखते हैं, तो यह कल्पना करना मुश्किल होता है कि इस कॉम्पैक्ट कार में तीन लाइन्स होंगी. बाहर से देखकर यह बता पाना मुश्किल है कि इसमें 7 लोग बैठ सकते हैं. ट्राइबर एक 7 सीटर एमयूवी है जो कॉम्पैक्ट भी है और बड़ी फैमिली के लिए परफेक्ट भी है.