Benefits of Buying a Used Car: अगर आप अपने एक सेकेंड हैंड कार खरीदना चाहते हैं और कंफ्यूजन में हैं कि क्या एक यूज्ड कार आपके लिए सही रहेगी या नहीं, तो हम आपकी कंफ्यूजन बंद कर देते हैं. यहां हम आपको यूज्ड कार के 7 बेनिफिट्स बता रहे हैं.
1. कई फाइनेंसिंग ऑप्शन: जब आप एक यूज्ड कार खरीदते हैं तो आपके पास कई फाइनेंसिंग ऑप्शन होते हैं. यह कार खरीदने को आसान कर देते हैं. यूज्ड कार लोन आपको काफी पैसा बचाने में मदद करता है.
2. बजट फ्रेंडली: नई कार की तुलना में यह कम कीमत में आती है. आप ऐसी यूज्ड कार भी सेलेक्ट कर सकते हैं जो एकदम नई जैसी दिखती हो. इससे आपके पास कार भी आ जाएगी और ज्यादा पैसे भी नहीं देने होंगे.
3. इंश्योरेंस: पुरानी कार खरीदकर बचाए गए पैसे के बाद आप अपनी कार के इंश्योरेंस में ज्यादा पैसे लगा सकते हैं. आप एक बार में इंश्योरेंस खरीद लें जिससे हर महीने का झंझट खत्म हो जाए.
4. पुरानी विंटेज कार: कुछ विंटेज कार पुरानी होने के बाद भी अपनी वैल्यू बनाए रखती हैं. ऐसी कार लेने का ट्राई कर सकते हैं जिसे अगर आप आगे जाकर बेचें तो आपको कुछ कैश मिल सके.
5. डेप्रिशिएशन: जैसे ही आप एक बिल्कुल नई कार चलाते हैं, उसकी कीमत कम होने लगती है. हालांकि, कम से कम तीन साल पुरानी इस्तेमाल की गई कार की कीमत धीरे-धीरे कम होती है.
6. किफायती रजिस्ट्रेशन फीस: जब आप नई कार खरीदते हैं, तो आपको रजिस्ट्रेशन फीस का पेमेंट करना होता है. पुरानी कार के लिए रजिस्ट्रेशन फीस नई कार के आधे से भी कम होता है.
7. कार्बन फुटप्रिंट में कमी: नई कार को बनाने में काफी सारा कचरा निकलता है. इसमें मेहनत भी काफी लगती है. इससे कार्बन फुटप्रिंट बढ़ता है. पुरानी कार खरीदने से कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में मदद मिल सकती है.