डैशकैम से गैजेट चार्जर तक कार के लिए जरूरी हैं ये 5 एक्सेसरीज, देखें लिस्ट

Car Accessories: अगर आपके पास कार है तो आपको भी ये 5 प्रोडक्ट्स अपनी कार के लिए जरूर खरीदने चाहिए. ये बेहद ही जरूरी होते हैं और कार ट्रैवल के दौरान काफी मददगार साबित होते हैं.

Canva
India Daily Live

Car Accessories: आजकल कार निर्माता अपने नए मॉडल्स में ज्यादा से ज्यादा फीचर उपलब्ध कराते हैं. इससे लोगों को आफ्टरमार्केट एक्सेसरीज खरीदने की जरूरत कम हो गई है. ज्यादातर मॉर्डन कारों में कई तरह के फीचर्स दिए गए होते हैं जो लोगों की लगभग हर जरूरत को पूरा करते हैं. हालांकि, फिर कुछ ऐसी चीजें हैं जिनके लिए अलग से इन्वेस्ट करना पड़ता है और ये जरूरी भी होती हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही प्रोडक्ट्स की लिस्ट दे रहे हैं जो कार ट्रैवल के दौरान जरूरी हो जाते हैं. 

इस लिस्ट में कई प्रोडक्ट्स शामिल हैं जिनमें डैशकैम, गैजेट चार्जर, ब्लूटूथ हेडसेट, नेविगेशन सिस्टम, कार ऑर्गेनाइजर आदि शामिल हैं. अगर आपके पास कार है तो आपको भी इन प्रोक्ट्स को अपनी कार के लिए जरूर खरीदना चाहिए. 

कार के लिए कुछ जरूरी गैजेट्स की लिस्ट:

  • डैशकैम: यह सड़क पर आपकी यात्रा को रिकॉर्ड करने में मदद करते हैं. इनमें की गई रिकॉर्डिंग दुर्घटना के दौरान सबूत के तौर पर भी काम सकते हैं. 

  • गैजेट चार्जर: मोबाइल डिवाइस और अन्य गैजेट्स को चार्ज करने के लिए कार में यूएसबी चार्जर या सॉकेट जरूरी होता है. 

  • ब्लूटूथ हेडसेट या स्पीकर: कार चलाने के दौरान अगर फोन उठाना पड़े तो दिक्कत हो जाती है, खासतौर से तब जब कोई जरूरी कॉल आ रहा हो. फोन कॉल्स को रिसीव करने के लिए एक ब्लूटूथ हेडसेट या स्पीकर सिस्टम होना बेहद जरूरी है. 

  • नेविगेशन सिस्टम: गाड़ी चलाने वालों के लिए नेविगेशन सिस्टम काफी जरूरी होता है. ऐसे में कार में जीपीएस डिवाइस या स्मार्टफोन पर नेविगेशन ऐप्स जैसे गूगल मैप्स होना जरूरी है. 

  • कार ऑर्गनाइजर: गाड़ी चलाते समय बिखरी हुई चीजें काफी परेशान करती हैं. ऐसे में ऑर्गेनाइजर का होना जरूरी होता है. ये डैशबोर्ड या बैकसीट पर रखा जा सकता है.